सोनभद्र में सिंचाई बन्धु की बैठक 10 अक्तूबर को
सोनभद्र,अधिशासी अभियन्ता एवं सचिव सिंचाई बन्धु सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनभद्र की सिंचाई बन्धु की बैठक प्रत्येक माह के द्वितीय मंगलवार को आयोजित की जाती है। अक्टूबर, 2023 की बैठक 10 अक्टूबर,2023 को चौधरी चरण सिंह निरीक्षण गृह बढ़ौली राबर्ट्सगंज में पूर्वान्ह 11.00 बजे से 2.00 बजे तक श्री लाल बहादुर पाण्डेय उपाध्यक्ष सिंचाई बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। बैठक में कृषकों की समस्याओं के गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारण की जायेगी। उन्होंने बताया कि बैठक में जनप्रतिनिधिगण एवं सम्बन्धित अधिकारीगण की उपस्थिति की अपेक्षा।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------