सोनभद्र में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, महिला शक्ति केन्द्र बाल कल्याण समिति की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

सोनभद्र, जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, महिला शक्ति केन्द्र बाल कल्याण समिति की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मानव तस्करी, मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाये जाने हेतु की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में ए0एच0टी0यू0 से जानकारी प्राप्त की,तो अब तक मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए की गयी कार्यवाही संतोषजनक नहीं पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने ए0एच0टी0यू0 को चेतावनी जारी करने के निर्देश दियें और कहा कि जनपद में अभियान चलाकर मानव तस्करी व मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, इसमें किसी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये, इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने जनपद में बाल गृह बालक व बाल गृह बालिका संस्थाओं में बच्चों को बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों को पुष्टाहार वितरण किये जाने के सम्बन्ध में बाल विकास परियोजना अधिकारी से जानकारी प्राप्त की तो, यह तथ्य संज्ञान में आया कि संस्थाओं के बच्चों को पुष्टाहार प्राप्त नहीं हो रहा है ना ही संस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी राबर्ट्सगंज को चेतावनी जारी करने के निर्देश दियें। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि संस्थाओं में आवासित बच्चों को पुष्टाहार का वितरण आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से सुनिश्चित किया जाये, इस दौरान जिलाधिकारी ने ए0सी0एम0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि संस्थाओं में रह रहे बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु महिला चिकित्सक की तैनाती की जाये, जिसके माध्यम से प्रत्येक 15 दिवस पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जाये, उन्होंने कहा कि बाल गृह बालक व बाल गृह बालिका संस्थाओं में रह रहे बालक व बालिकाओं के परिजनों को राशन कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, बालक-बालिकाओ को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक से पत्राचार करके पार्ट टाईम के लिए शिक्षकों के तैनाती की व्यवस्था की जाये, जिसके माध्यम से उन्हें बेहतर शिक्षा की सुविधा भी उपलब्ध हो सके। जिलाधिकारी ने इस दौरान जनपद में बाल विवाह पर रोक लगाने व बाल श्रम पर रोक लगाने हेतु जनपद में की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जाये और इसके लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, उन्होंने कहा कि बाल विवाह की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित दोषी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा बाल कल्याण समिति के कार्यों की भी समीक्षा की गयी, जिसके क्रम में समिति द्वारा संस्थाओं की नियमित निरीक्षण करने के साथ ही सामाजिक अन्वेशन रिपोर्ट तैयार करने के साथ-साथ बच्चों के पुनर्वासन के लिए काउंसलिंग करने अभिभावकों से वार्ता करने एवं स्वयं से पुनर्वासित बच्चों के घर भ्रमण करने एवं लम्बित प्रकरणों के निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अस्पतालों में जन्म लेने वाली बेटियों के जन्मोत्सव के दौरान तौलिया, बेबी किट के साथ एक पौधा भी उनके अभिभावक को उपलब्ध कराया जाये, जिससे कि पौध का रोपण वह अपने बेटी के नाम से करते हुए उनका संरक्षण भी करें। बैठक के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा ने जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजीव सिंह, एल0डी0एम0, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, प्रोबेशन कार्यालय के कार्मिकगण सहित अन्य बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड के कार्मिकगण उपस्थित रहे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper