उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में सेवायोजन विभाग द्वारा सेवामित्र पोर्टल, मोबाईल एप और काॅल सेन्टर टोल फ्री नं0 विकसित, सेवा प्रदाता स्वयं पंजीकृत हों

 


सोनभद्र,जिला सेवा योजन अधिकारी सोनभद्र ने अवगत कराया है कि सेवायोजन विभाग द्वारा सेवामित्र पोर्टल, मोबाईल एप और काॅल सेन्टर टोल फ्री नं0 155330 विकसित कराया गया है। जनपद के इच्छुक सेवाप्रदाता उक्त वेबसाइड पर जाकर सर्विस प्रोवाइडर रजिस्ट्रेशन पर क्लीक करते हुए दिये गये निर्देश के अनुसार अपना पंजीकरण स्वयं कर सकते है। सेवामित्र डीजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से समस्त सरकारी/अर्द्धसरकारी विभागों एवं उनके अधीनस्थ संस्थाओं कार्यालय अनुरक्षण सेवाए व आमजन द्वारा विभिन्न प्रकार की सेवाए प्राथमिकता के आधार पर सेवामित्र पोर्टल से प्राप्त किये जा सकते है। उन्होंने बताया कि जनपद के प्रशिक्षित युवाओं/स्किल्ड वर्कर को स्वतः रोजगार क्षेत्रों जैसे इलेक्ट्रीशियन, फीटर, प्लम्बर टेक्नीशियन, फोटो ग्राफर, कारपेन्टर, ड्राइवर, ब्यूटिशियन, पैथालाॅजी आदि टेªड में रोजगार देने हेतु पंजीकरण कराया जाना है, जिससे एप पर उपलब्ध लोगों का डाटा देखकर कोई भी व्यक्ति कार्य कराने हेतु उनके मोबाइल पर सम्पर्क कर उन्हें अपने घर बुला सके। इच्छुक स्किल्ड वर्कर जो आई0टी0आई0 पास एवं अप्रेन्टिस अथवा किसी संस्थान से  कार्य करने का कम से कम एक वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र हो वे सेवामित्र के वेबसाइड-sewamitra.up.gov.in पर जाकर स्किल्ड वर्कर रजिस्ट्रेशन पर क्लीक करने पर पंजीयन फार्म खुल जायेगा, जिसमें अपने अन्य विवरण भरने के साथ स्किल्ड प्रमाण-पत्र व कम से कम एक वर्ष का अनुभव/अप्रेन्टिस प्रमाण-पत्र अपलोड करते हुए सबमिट करना है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय, लोढी, सोनभद्र में सम्पर्क कर सकते है। पोर्टल पर अधिक से  अधिक संख्या में पंजीयन कराकर उपलब्ध सेवाओं का लाभ प्राप्त करें।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------