Featured NewsTop Newsदेशराज्य

सोलन में रोप-वे की केबल कार बीच रास्ते में रुकी, हवा में अटकी पर्यटकों की जान

Solan Rope-way : हिमाचल के सोलन में परवाणू टिम्बर ट्रेल रोपवे में तकनीकी खराबी के बाद हवा में कई पर्यटक फंस गए। केबल कार में तकनीकी खराबी के कारण सोमवार को परवाणू टिम्बर ट्रेल में 8 लोग फंसे हुए हैं। खबरों के अनुसार, पर्यटकों को बचाने के लिए एक और केबल कार ट्रॉली लगाई गई है। एसपी ने कहा कि टिम्बर ट्रेल ऑपरेटर की तकनीकी टीम को तैनात किया गया है और पुलिस टीम स्थिति की निगरानी कर रही है।

पिछले 2 घंटों से यह ट्रॉली ऊपर अटकी हई है। टिम्बर ट्रेल ऑपरेटर की तकनीकी टीम और पुलिस टीम मौके पर तैनात है और स्थिति की निगरानी कर रही है।