स्वरोजगार हेतु एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बरेली, 15 फरवरी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री अजय पाल सिंह ने बताया कि जन सामान्य को आत्मनिर्भर एवं स्वालम्बन के उद्देष्य से विपणन विकास सहायता(एस0सी0एस0पी0) योजनान्तर्गत विकास खण्ड क्यारा स्थित सभागार में कल एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस जागरूकता शिविर में उपस्थित हुये बेरोजगार नवयुवक/नवयुवतियों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा-मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रशिक्षण से सम्बन्धित योजनाएं व उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित माटीकला उद्योग से सम्बन्धित योजनाओं की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ बैंकों के माध्यम से ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन करने से सम्बन्धित आवश्यक प्रपत्रों सहित समस्त जानकारी प्रदान की गयी। इस जागरूकता कार्यक्रम में मा0 ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्री अरविन्द्र सिंह चैहान, खण्ड विकास अधिकारी, क्यारा श्री ओमप्रकाश, पूर्व प्रधान करेली श्री अब्दुल मतीन, फील्ड आफीसर बैंक आफ बड़ौदा, करगैना, बरेली एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट