राज्य

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड एग्जाम फॉर्म भरने के लिए आवेदन तिथि बड़ी, 31 जनवरी तक भर सकते हैं फॉर्म, लगेगा शुल्क

नई दिल्ली: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की ओर से सेकेंड्री एवं सीनियर सेकेंड्री परीक्षा मार्च 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि विलम्ब शुल्क के साथ एक्सटेंड कर दी गई है। ऐसे अभ्यर्थी जो 10वीं, 12वीं परीक्षा मार्च 2024 स्वयंपाठी (कम्पार्टमेंट/ आंशिक/ पूर्ण/ विषय अंक सुधार/ अतिरिक्त विषय एडिशनल क्वालिफाइड श्रेणी) एवं हरियाणा मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थी हैं वे अब बढ़ाई गयी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी पी यादव व बोर्ड सचिव सुश्री ज्योति मित्तल की ओर से दी गयी है।

कैसे भर सकते हैं फॉर्म
एग्जाम फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन प्राइवेट/ री-अपीयर/ कंपार्टमेंट एग्जामिनेशन फॉर्म फॉर एग्जाम मार्च 2024 के लिंक पर क्लिक करना है।
अब यहां अभ्यर्थी पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
पंजीकरण होने के बाद वे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
अंत में स्टूडेंट्स निर्धारित शुल्क एवं लेट फीस जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।

कितना लगेगा शुल्क
जिन उम्मीदवारों ने तय तिथियों में आवेदन नहीं किया है वे अब 31 जनवरी 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने के साथ ही स्टूडेंट्स को तय शुल्क के अलावा 2000 रुपये लेट फीस भी जमा करनी होगी तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि अगर वे मार्च 2024 एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं तो वे तय तिथियों में फॉर्म अवश्य भर लें। तय तिथि के बाद वे फॉर्म नहीं भर पाएंगे और इस वर्ष वे एग्जाम दी से वंचित हो जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------