देशराज्य

हवाई यात्रा में मास्क लगाना अब अनिवार्य नहीं, जुर्माने की शर्त पर भी लिया बड़ा फैसला

नईदिल्ली: हवाईयात्रा के दौरान अब यात्री बिना मास्क के सफर कर सकते हैं। हवाई यात्रियों को राहत देते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को हवाई यात्रा के दौरान Covid-19 प्रोटोकॉल की समीक्षा की और इसमें मास्क के नियमों में बदलाव किया। नए प्रोटोकॉल के तहत अब मास्क लगाना अनिवार्य नहीं होगा, लेकिन मास्क लगाने की सलाह दी जाएगी। इसके लिए जुर्माने की शर्त को भी खत्म कर दिया गया।

उड़ान के दौरान मास्क न लगाने पर पेनाल्टी की उद्घोषणा भी नहीं होगी। एविएशन मिनिस्ट्री ने आज 16 नवंबर, 2022 को एयर ट्रैवल के लिए नई कोविड गाइडलाइंस जारी की हैं, जिसमें कहा गया है कि, “निर्णय के मुताबिक, हवाई यात्रियों पर यात्रा के दौरान फ्लाइट में मास्क न लगाने की स्थिति में दंड नहीं दिया जाएगा, या फिर किसी तरह का जुर्माना नहीं लगाया जाएगा।” हालांकि, यात्रियों को यह सलाह रहेगी कि वो चाहे घरेलू हो या अंतरराष्ट्रीय, फ्लाइट्स के अंदर मास्क लगाना चाहिए। फ्लाइट में मास्क पहनने को लेकर जो अनाउंसमेंट होती है, उसमें भी पेनाल्टी का जिक्र नहीं होगा

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------