1 करोड़ नहीं दिए तो बेटे की लाश मिलेगी…कुछ देर बाद मर्डर, दिल दहला देगा खौफनाक क्राइम
राजस्थान की राजधानी जयपुर से बड़ी खबर है। एक करोड़ की फिरौती के लिए एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि सामान्य सी नौकरी करने वाला शख्स एक करोड़ कैसे दे सकता था, अपहरण करने वालों को इसका पता था। उसके बाद भी अपहरण किया और अब मौत की नींद सुला दिया। पुलिस को नाले के नजदीक युवक की कटी फटी बॉडी मिली है। हत्या की इस वारदात का आज दोपहर बाद तक सांगानेर पुलिस खुलासा करने की तैयारी कर रही है।
दरअसल जयपुर के सांगानेर थाना इलाके में रहने वाले हनुमान मीणा की हत्या कर दी गई। हनुमान मीणा का किडनैप 22 मई को किया गया था। उसके पिता जगदीश मीणा ने पुलिस को बताया कि परिवार के तमाम लोग गोकुल वाटिका में साथ ही रहते हैं। बेटा सरस डेयरी में नौकरी करता है। 22 मई को सवेरे दस बजे काम पर चला गया था। दोपहर में उसके छोटे भाई ने किसी बात के लिए फोन किया तो उसका फोन बंद आया। डेयरी में उसके साथ काम करने वालों को फोन किया तो उन्होनें भी जानकारी नहीं होना बताया।
रात तक बेटे का इंतजार किया पर वह वापस नहीं लौटा। रात बारह बजे सांगानेर थाने में मिसिंग की शिकायत दी गई। उसके बाद अगले दिन 23 मार्च को बेटे के नंबर से फोन आया और फोन करने वलो ने कहा कि बेटे को किडनैप कर लिया है। एक करोड़ रुपए 25 तारीख से पहले दे देगा तो बेटे को छोड़ देंगे। कुछ देर बार वाट्सएप कॉल किया गया और अंडरवियर एवं बनियार में कुर्सी पर बंधे बेटे को मारने पीटने का वीडियो दिखाया गया। परिवार सहम गया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कहा कि तलाश कर रहे हैं।
देर रात पता चला कि उन्होनें बेटे को मार दिया। उसकी लाश सांगानेर इलाके में एक नाले के नजदीक से बरामद की गई है। पुलिस ने उसके कुछ साथियों सहित सात लोगों को रांउडअप किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। युवक की मौत का पता चलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गुरुवार के दिन मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। बताया जा रहा है कि बचपन के ही एक दोस्त ने यह पूरी साजिश रची है। फिलहाल हर पहलू की जांच की जा रही है।