पशुपालन विभाग द्वारा एक दिवसीय बायोवेस्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
बरेली,03 अप्रैल।पशु पालन विभाग, जनपद बरेली द्वारा एक दिवसीय बायोवेस्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कल श्री दिनेश कुमार यादव जिला विकास अधिकारी बरेली की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें डा के पी सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी, श्री पी सी कनौजिया, उ प्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, श्री हर्ष कपूर निदेशक एनविराड मेडिकेयर प्रा लि, डा ओ पी वर्मा उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सदर (नोडल अधिकारी) एवं श्री सुनील सिंह चौहान सहायक साइंटिस्ट उ प्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बरेली द्वारा अवगत कराया गया कि जैव चिकित्सा अपशिष्टों का प्रथक्करण एवं निस्तारण के लिए अपशिष्टों को अलग अलग यथा पीले कंटेनर में खराब औषधियां, पशुओं के ऊतक व प्रयोगशाला अपशिष्ट लाल कंटेनर में बोतलें,सिरिंज व ग्लब्स नीले कंटेनर में वायल्स, टूटे ग्लास, एम्पुल्स एवं सफेद कंटेनर में नीडिल, ब्लेड व फिक्सड सिरिंज नीडिल आदि को रखा जाता है तथा नामित एजेंसी द्वारा एकत्र किए गए जैव चिकित्सा अपशिष्टों को 24 से 48 घंटे में एकत्र कर उनका संयंत्र में ले जाकर निस्तारण किया जाता है। डा मनमोहन पाण्डेय मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने आए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद देकर समापन किया। उपर्युक्त प्रशिक्षण में जनपद के समस्त उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, वेटनरी फार्माशिष्ट, पशुधन प्रसार अधिकारी एवं पैरावेट उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट