उत्तर प्रदेश

10वीं श्रीराम मूर्ति मैमोरियल एवं तृतीय उ.प्र. राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का शुभारम्भ

 

बरेली,04 नवंबर। श्रीराम मूर्ति कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आज 10वीं श्रीराम मूर्ति मैमोरियल एवं तृतीय उ.प्र. राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट शुभारम्भ हुआ। श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देवमूर्ति जी, बरेली टेबल टेनिस संघ के सचिव दीपेंद्र कामथान, अंतरराष्ट्रीय रेफरी अमित सिंह, श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन एकेडेमिक्स डा. प्रभाकर गुप्ता, श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के प्रिंसिपल डा. एमएस बुटोला ने फीता काट कर इसका उद्घाटन किया। पहले दिन समाचार लिखे जाने तक …… मैच संपन्न हो चुके थे, जबकि देर रात तक संचालित मैचों में खिलाड़ी जोर आजमाइश करते रहे।
उद्घाटन समारोह में श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देवमूर्ति जी ने सभी खिलाड़ियों, अभिभावकों, बरेली टेबल टेनिस संघ के पदाधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या अच्छा संकेत है। इससे स्पष्ट है कि खेल के प्रति बच्चों का और अभिभावकों का रुझान बढ़ रहा है। यही वजह है कि हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दूसरे देशों को टक्कर दे रहे हैं। एशियन गेम्स और पैराओलंपिक में बढ़ रही हमारी पदकों की संख्या इसका गवाह है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस टेबल टेनिस टूर्नामेंट में खेलने वाले बच्चे भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी खेलेंगे। ओलंपिक में भी अपना और अपने देश का नाम बढ़ाएंगे। देव मूर्ति जी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देने के साथ खेल भावना से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जीतने के लिए सभी खेलते हैं, लेकिन जीतता कोई एक ही है। लेकिन हार से भी काफी सबक मिलता है। यह जीत के लिए तैयारी होती है। ऐसे में हार को भी स्वीकर करना बड़ी बात है। जो हार को स्वीकार करता है वही जीतता है। टूर्नामेंट में जीतने वाले और हार स्वीकार कर, गलतियों से सीख आगे की तैयारी करने वाले सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं। इससे पहले बरेली टेबल टेनिस संघ के सचिव दीपेंद्र कामथान ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज दस वर्ष में हमारा सफर चार टेबल से 10 तक पहुंच गया है। इस बार महिला और पुरुष वर्ग की विभिन्न 12 स्पर्धाओं में 310 खिलाड़ी टूर्नामेंट में शामिल होने पहुंचे हैं। कामथान ने खिलाड़ियों को दिल से खेलें अच्छा खेलें का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिला टेबल टेनिस संघ बरेली के तत्वाधान में एवं उत्तर प्रदेश टे.टे. संघ के निर्देशन में आयोजित और स्टेग ग्लोबल द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट में तीन दिन में करीब 600 मैच खेले जाएंगे। इसमें 60 हजार रुपये की नकद धनराशि वितरित की जाएगी। कामथान ने कहा कि इस बार टूर्नामेंट में सात महिलाएं अंपायर के रूप में शामिल हो रही हैं। यह पहली बार है कि किसी टूर्नामेंट में इतनी संख्या में महिलाएं अंपायरिंग कर रही हों। महिला वंदन बिल पास होने के बाद हमने इस टूर्नामेंट के जरिये यह उपलब्धि हासिल की है। लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, कानपुर, इटावा, प्रयागराज, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मुरादाबाद सहित करीब दर्जन भर जिलों के वरीयता प्राप्त खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। उद्घाटन समारोह में टूर्नामेंट के आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डा. सोवन मोहंती ने सभी का आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर अंपायर सौम्या सिन्हा एवं आरिफ नियाज, स्कोरर एनके लाहिरी, डा. एलएस मौर्या, डा. जसप्रीत कौर, डा. अनुज कुमार, डा. नसीम अख्तर, डा.आरती गुप्ता, चीफ प्रोक्टर डा.जितेंद्र सिंह यादव, टूर्नामेंट आयोजन कमेटी के सदस्य और अन्य फैकेल्टी मेंबर्स मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------