10 नवम्बर को मनाया जाएगा ‘‘अष्टम आयुर्वेद दिवस’’
रायबरेली, 08 नवम्बर 2023
जनपद रायबरेली के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 रवि प्रकाश सोनकर ने बताया है कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार 10 नवम्बर 2023 को ‘‘अष्टम आयुर्वेद दिवस’’ मनाने का निर्णय लिया गया है, इसके उपलक्ष्य में आयुर्वेद दिवस 2023 की थीम आयुर्वेद फार वन हेल्थ की टैग लाइन ’’हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद’’ पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
छात्रों तथा किसानों एवं जनस्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद का प्रचार-प्रसार एवं स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया जायेगा, जिसमे समस्त आयुर्वेद, होम्योपैथिक एवं यूनानी विधा की भागीदारी सुनिश्चित करायी जायेगी। उपरोक्त कार्यक्रम प्रातः 07 बजे से इन्दिरा गाँधी वनस्पति उद्यान रायबरेली में आयोजित किया जायेगा।