Top Newsकरियर

10वीं पास के लिए कॉन्स्टेबल भर्ती, जानें सैलरी और आवेदन का तरीका

असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड जल्द ही कॉन्स्टेबल (ग्रेड III) भर्ती प्रक्रिया बंद करने वाला है. जिन योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द ही असम पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कॉन्स्टेबल (ग्रेड III) के कुल 211 पद भरे जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 05 फरवरी 2023 है.

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद से H.S.L.C (हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट) यानी कक्षा 10वीं पास या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. इसके अलावा होमगार्ड सर्टिफिकेट या न्यूनतम एनसीसी ‘ए’ सर्टिफिकेट होना चाहिए. उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जुलाई 2022 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकरी मानदंज के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

असम पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल (ग्रेड III) पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 14000 – 60500 + GP 5600 (PB-2) रुपये वेतन दिया जाएगा.

जिन उम्मीदवारों के आवेदन हर तरह से सही पाए जाएंगे उन्हें फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा. टेस्ट की तारीखें और स्थान की जानकारी उचित समय पहले जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती की जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------