एसआरएमएस मेडिकल कालेज, पैरामेडिकल और नर्सिंग कालेज का 11वां दीक्षांत समारोह शनिवार को
बरेली, 04 अक्टूबर। श्रीराममूर्ति स्मारक ट्रस्ट के बरेली स्थित दो संस्थानों एसआरएमएस इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज, एसआरएमएस इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंसेज और एसआरएमएस कालेज आफ नर्सिंग का 11वां दीक्षा समारोह पांच अक्टूबर 2024, दिन शनिवार, पूर्वाह्न 10 बजे आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी श्रीराममूर्ति स्मारक ट्रस्ट के सेक्रेटरी व एसआरएमएस इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के डायरेक्टर आदित्य मूर्ति जी ने दी।
उन्होंने कहा कि एसआरएमएस कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी स्थित शतिक प्रेक्षागृह में आयोजित इस दीक्षांत समारोह में अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति डा.संजीव मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में दीक्षांत भाषण देंगे। जबकि अति विशिष्ट सेवा मेडल व विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित नई दिल्ली आरकेपुरम एयर हेड क्वार्टर के डीजीएमएस डा. (एयर मार्शल) राजेश वैद्य विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। दीक्षांत समारोह में एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देवमूर्ति जी की गरिमामयी उपस्थिति में विद्यार्थियों को उपाधियां और मेडल प्रदान की जाएंगी।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट