मुख्य विकास अधिकारी ने प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बरेली, 11सितम्बर। जनपद बरेली में हिन्दुस्तान यूनिलिवर, कारगिल व पावर ऑफ न्यूट्रिशन संस्था के द्वारा हेलो डॉक्टर दीदी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। उक्त कार्यक्रम जनपद के 15 विकास खण्डों के 801 गांवों में संचालित है। इस योजना के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं तथा 06 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों को स्वास्थ्य एवं पोषण के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके अन्तर्गत छोटी-छोटी बैठकें, मोबाइल कॉल, व्हाट्सएप तथा नूकक्ड नाटक के माध्यम से जन जागरूक किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने आज तीन प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हेलो डॉक्टर दीदी कार्यक्रम के अन्तर्गत 07878781003 मोबाइल नम्बर पर फ्री मिस्ड कॉल करके मुफ्त सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला समन्वयक राजीव कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी बहेड़ी मनोज कुमार वर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी बिथरी चैनपुर विमला कुमारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।
यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास ने दी है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट