रुहेलखंड विश्वविद्यालय के संगीत क्लब ने दी उस्ताद जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि
बरेली, 20 दिसम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के सांस्कृतिक केंद्र के संगीत क्लब द्वारा उस्ताद जाकिर हुसैन जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई l कुलपति प्रो. के.पी.सिंह जी द्वारा भी इसे संगीत जगत की अपूरणीय क्षति बताया गया । उनके वैश्विक क्षेत्र में भारतवर्ष को पहचान दिलवाने में योगदान के बारे में कहा कि वे भारतीय संगीत के ग्लोबल एंबेसडर रहे तथा उनकी विशेषज्ञता एवं योगदान को सदैव स्मरण रखा जाएगा। सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.ज्योति पाण्डेय ने उनके व्यक्तिव और कृतित्व की विद्यार्थियों के साथ चर्चा कर कहा कि जाकिर हुसैन जी का भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में योगदान अविस्मरणीय है।। भारतीय शास्त्रीय संगीत के वह पुरोधा रहे तथा पारंपरिक शास्त्रीय संगीत के साथ नवाचार करने में उन्हें महारत हासिल थी। डॉ. जाकिर हुसैन की याद में संगीत क्लब के विद्यार्थियों नंदिनी, गुनदीप और श्रेय ने तबला वादन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सांस्कृतिक केन्द्र के सदस्य, स्टूडेंट कल्चरल काउंसिल , गुनदीप,नंदिनी, श्रेय,यश, कृष्णांगी, अनुष्का, पुलकित,शिवम, अनुराधा, भूपेंद्र, पीयूष , अक्षय , वैष्णवी, आरुषि , समीक्षा,निधि, अगम्या, श्रेया, फैज़ , भूमिका, महक, दीपांशु, स्वर्णिमा, योगेंद्र आदि उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट