एसआरएमएस काॅलेज आफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी, एण्ड रिसर्च बरेली में दो दिवसीय खेलकूद कार्यक्रम (स्पर्धा-2024) का आयोजन

बरेली , 07 अप्रैल । श्री राम मूर्ति स्मारक कॉले ज आफ इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी एण्ड रिसर्च बरेली में दो दिवसीय खेलकूद कार्यक्रम (स्पर्धा-2024) का आयोजन एस0 आर0 एम0 एस0 सी0ई0टी एण्ड आर0, एस0 आर0 एम0 एस0 कॉलेज आफ लॉ एवं एस0 आर0 एम0 एस0 कॉलेज आफ नर्सिंग के संयुक्त तत्वाधान में 5 एवं 6 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार- शनिवार) को किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद़्देश्य छात्रों को खेलकूद भावना एवं उनमें प्रबन्धकीय गुणों का विकास करना है। इस अवसर पर एस0 आर0 एम0 एस0 सी0ई0टी एण्ड आर0 प्राचार्य डा0 एल. एस. मौर्य, एस0 आर0 एम0 एस0 कॉलेज आफ लॉ प्राचार्य डा0 सुशील कुमार शर्मा, एस0 आर0 एम0 एस0 कॉलेज आफ नर्सिंग प्राचार्या डा0 मुत्तु महेश्वरी एवं छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष, सभी प्राध्यापक, स्टॉफ एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट प्राचार्या नर्सिंग कॉलेज डा0 मुत्तु महेश्वरी ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अन्त में आये सभी गणमान्यजनों का प्राचार्य सी.ई.टी. एण्ड आर. डा0 एल. एस. मौर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में ई. अंकित खण्डेलवाल, प्रीति शर्मा एवं डा0 अशोक कुमार का विशेष सहयोग रहा।

ये खिलाड़ी हुए विजेता——
100 मीटर रेस में प्रथम पुरस्कार छात्रा निकिता (जी.एन.एम) एवं छात्र अभिषेक (जी.एन.एम) ने प्राप्त किया। चैस में प्रथम पुरस्कार (बीटेक तृतीय वर्ष) प्रियाशीं अग्रवाल एवं विशु सक्सेना ने प्राप्त किया। बास्केटवाल में सी.ई.टी. एण्ड आर. टीम ए के छात्रों ने एवं नर्सिंग की छात्राओं ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। टेबिल टेनिस में बीटेक साकेत एवं देव ने प्रथम पुरस्कार पाया। शार्टपुट में नर्सिंग की छात्रा अनुपम ने एवं छात्रों में बीटेक द्वितीय वर्ष के प्रवीण कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डिस्कथ्रो में प्रथम स्थान सी.ई.टी. एण्ड आर. के तृतीय वर्ष के छात्र आदित्य श्रीवास्तव एवं नर्सिंग काॅलेज से प्रियंका को मिला। क्रिकेट में सी.ई.टी. एण्ड आर. के छात्रों की टीम विजयी रही। बैडमिंटन में छात्रों में बीटेक प्रथम वर्ष के चेतन राघव एवं सुभाष चन्द्र ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। एवं छात्राओं में नर्सिंग कालेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा साक्षी एवं अंसिका सिंह ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। कैरम में बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र मो0 सैफ एवं नर्सिंग द्वितीय वर्ष छात्रा कमला धामी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। खो-खो में नर्सिंग काॅलेज की टीम के छात्र-छात्राओं ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper