जिलाधिकारी ने सैटेलाइट बस स्टैण्ड स्थित अस्थाई आश्रय स्थल/रैन बसेरा का किया औचक निरीक्षण

बरेली, 05 जनवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल सैटेलाइट बस स्टैण्ड के पास स्थापित अस्थाई आश्रय स्थल/रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने अस्थाई आश्रय स्थल/रैन बसेरा में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शीत ऋतु में आश्रयहीन लोगों को खुले में ना सोना पड़े। इस हेतु आश्रय स्थलों/रैन बसेरों का इंतजाम किया गया है। अतः आश्रय स्थलों में ठंड से बचाव हेतु आवश्यक इंतजामों को किया जाये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अत्यधिक शीत के दृष्टिगत आश्रय स्थल में आने वाले व्यक्तियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि आश्रय स्थल/रैन बसेरे में रह रहे लोगों के लिये गर्म पानी, साफ-सफाई तथा अलाव आदि की व्यवस्था रखी जाये, जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने आश्रय स्थल/रैन बसेरे में रजाई व गद्दों को भी देखा।

निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी सदर रत्निका श्रीवास्तव, केन्द्र व्यवस्थापक सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper