सोनभद्र पुलिस लाइन में एक दिवसीय छात्रा सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण का आयोजन, राजकीय पी.जी. कॉलेज ओबरा, कौशल विकास रॉबर्ट्सगंज तथा मां भगवती सोनांचल महाविद्यालय पुसौली की छात्राओं ने प्रशिक्षण शिविर में किया प्रतिभाग

सोनभद्र,29 मार्च को क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ0 चारू द्विवेदी द्वारा पुलिस लाइन चुर्क सोनभद्र में जनपद सोनभद्र की स्नातक/स्नातकोत्तर छात्राओं के लिए एक दिवसीय सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कराया गया। प्रशिक्षण शिविर की मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष क्षेत्राधिकारी ओबरा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाया जाना अति आवश्यक है। उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु इस प्रकार के सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन आज की आवश्यकता है। जिससे महिलाएं अराजक तत्वों से स्वयं अपनी सुरक्षा करने में सक्षम हो सकें। शिविर में राजकीय पी.जी. कॉलेज ओबरा के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर डॉ. संतोष कुमार सैनी ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से छात्राएं न सिर्फ अपनी सुरक्षा करने में सक्षम होती हैं बल्कि वह अन्य महिलाओं की भी सुरक्षा करने में सहायक होती हैं। अतः इस प्रकार का प्रशिक्षण महिलाओं एवं छात्राओं को नियमित रूप से दिया जाना चाहिए। महिला थाना रॉबर्ट्सगंज की थानाध्यक्ष सविता सरोज ने बताया कि सेल्फ डिफेंस जैसे प्रशिक्षण महिलाओं एवं छात्राओं को निडर बनाकर उनके सर्वांगीण विकास करने में सहायक सिद्ध होते हैं। ओबरा के कराटे एवं मार्शल आर्ट कोच श्री संजय शाह, सृष्टि एवम दिव्यांशी द्वारा छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उक्त प्रशिक्षण शिविर में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा की 16 छात्राओं, कौशल विकास केंद्र रोवर्ट्सगंज की 07 छात्राओं, मां भगवती सोनांचल महाविद्यालय पुसौली रॉबर्ट्सगंज की 03 छात्राओं ने आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण शिविर में प्रतिसार निरीक्षक मोहम्मद नदीम, उ0नि0 राजेंद्र कुमार, महिला आरक्षी रेनू, रंजना यादव, अर्चना इंदा गोंड़ के साथ अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper