Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

12 तक प्रभावित रहेंगी बिहार रूट की कई ट्रेनें, समस्तीपुर में होगा दोहरीकरण, यात्री हुए परेशान

लखनऊ। रेलवे समस्तीपुर रेल मंडल में दोहरीकरण के लिए 14 दिसंबर तक इंटरलाकिंग करेगा। इस कारण बिहार रूट की ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। मुजफ्फरपुर से 10 दिसंबर को 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस तीन, 11 से 14 दिसंबर तक 2:30 घंटे रोककर चलेगी।

मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस 11 दिसंबर को मुजफ्फरपुर से 60 मिनट, कटिहार-नई दिल्ली एक्सप्रेस 11 दिसंबर को कटिहार से 90 मिनट, बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस 10 दिसंबर को 4:30 घंटे और 11 एवं 12 दिसंबर को चार घंटे की देरी से चलेगी। मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस 10 दिसंबर को 60 मिनट देरी से चलेगी।

दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 13 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी। ट्रेन 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस गुवाहाटी से 13 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते आएगी।

ट्रेन 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस 12 दिसंबर को सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी। बांद्रा-बरौनी एक्सप्रेस 12 दिसंबर को इसी परिवर्तित रूट से चलेगी। बरौनी से 13, 14, 15 दिसंबर को चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली होकर आएगी।