UP Weather Report: यूपी के कई हिस्सों में बारिश के आसार, मौसम विभाग की चेतावनी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज बारिश के आसार हैं। वहीं दक्षिणी हिस्सों बुन्देलखंड और विंध्य क्षेत्र में शुक्रवार आठ सितम्बर से गरज-चमक के साथ अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर जबकि पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है।

उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के फसल मौसम सतर्कता समूह की बैठक में किसानों को सलाह दी गई है कि कम बारिश वाले इलाकों में फसलों के पौधों के समुचित विकास के लिए विशेष तौर पर धान में कल्ले, गांठ बनने, फूल खिलने की अवस्थाओं में सिंचाई का प्रबंध करें।

जिन इलाकों में सामान्य से कम बारिश हुई है, वहां पर खाद्यान्न फसलों में दो प्रतिशत यूरिया और पोटाश का छिड़काव करें। वातावरण में तापक्रम व नमी अधिकता रहने से रोग और कीट का प्रकोप बढ़ने की हालत में कीट नियंत्रण के लिए पर्यावरण हितैषी उपाय करें।

आज इन जिलों में बारिश के आसार

7 सितंबर को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, जालौन सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper