लाइफस्टाइल

14 देश, 13000 किलोमीटर… साइकिल से लड़के ने तय किया इतना लंबा सफर!

एक लड़के ने साइकिल से ही हजारों किलोमीटर की यात्रा कर डाली. अपनी यात्रा के दौरान वह एक दर्जन से अधिक देशों से होकर गुजरा. लड़के ने अपनी यात्रा अमेरिका के अलास्‍का से शुरू की और अर्जेंटीना पहुंचकर खत्‍म की. यह दूरी 13000 किलोमीटर से ज्‍यादा की थी.

अमेरिका के कैलिफोर्निया के रहने लियाम गार्नर ने हाईस्‍कूल में उत्‍तीर्ण होने के बाद ही अपनी अनोखी यात्रा पर अर्जेंटीना के लिए निकल पड़े. इससे पहले लियाम लॉस एंजेलिस से सैन फ्रांसिस्‍को के बीच साइकिल यात्रा कर चुके थे. लियाम ने 17 साल की उम्र में 1 अगस्‍त 2021 को अपनी साइकिल यात्रा शुरू की.

लियाम ने कहा- मैंने जेडिडियाह जेनिकिंस की एक किताब पढ़ी थी. उन्‍होंने ऑर्गन से अर्जेंटीना के बीच 10000 KM की यात्रा की थी. इसी से प्रभावित होकर मैंने अपनी एडवेंचर यात्रा प्‍लान की.

लियाम ने CNN से बात करते हुए कहा कि इस यात्रा को लेकर उन्‍होंने ज्‍यादा प्‍लानिंग नहीं की थी. उन्‍होंने अपने साथ टेंट, स्‍लीपिंग बैग, पोर्टेबल बैटरी, मेडिकल किट और साइकिल के पार्ट रखे, और यात्रा शुरू कर दी.

लियाम सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उन्‍होंने अपनी यात्रा को लेकर कई वीडियोज भी बनाए.
उनकी साइकिल यात्रा मेक्सिको, ग्‍वाटेमाला, निकरगुआ, कोलंबिया, पेरु, चिली, अर्जेंटीना समेत 14 देशों से होकर निकली. लियाम ने कहा कि इस यात्रा को लेकर कई तरह के रूट थे, इनमें कुछ आधिकारिक थे और कुछ अनधिकृत. पर, उन्‍होंने अपने ही रूट बनाए.