कमाल का है आईफोन का ये फीचर, आपकी फोटो में करेगा बड़े बदलाव, बस फॉलो करने होंगे कुछ स्टेप्स

नई दिल्ली। भारत में ऐपल के हजारों यूजर्स हैं, जो इसके अलग-अलग प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते हैं। देश में आईफोन के हजारों यूजर्स हैं, इसलिए कंपनी समय-समय पर नए अपडेट लाती रहती है। इसी में से एक अपडेट को iOS 16 के साथ पेश किया गया है। आइये, इसके बारे में जानते हैं।

Apple iOS 16 के आने से पहले iPhone यूजर्स को एक तस्वीर से बैकग्राउंड को हटाने के लिए थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना पड़ता था। किसी भी फोटो-एडिटिंग टास्क को करने के लिए फोटोशॉप और कैनवा जैसे ऐप्स की जरूरत होती थी। हालांकि, अब, अगर आपका iPhone iOS 16 पर चल रहा है, तो आप किसी फ़ोटो के सबजेक्ट को अलग कर सकते हैं। सीधे शब्दों में कहे तो आप अपने फोटो से बैकग्राउंड को हटा सकते हैं, यानी कि अब आप अपने आईफोन से बिना ज्यादा मेहनत के फोटोशॉप जैसी एडिटिंग फीचर का उपयोग कर सकते हैं।

लेटेस्ट आईफोन फीचर आपको इसका उपयोग करके मेन सबजेक्ट से फोटो के बैकग्राउंड को अलग कर सकते हैं। यह फीचर आपको iMessage, WhatsApp, Signal जैसे अलग- अलग ऐप्स पर इमेज कटआउट को एक मैसेज के रूप में ड्रैग और सेव कर सकते हैं।

सभी iPhone यूजर्स, जिनमें iPhone 14, iPhone 13, iPhone 12, iPhone 11 और अन्य iOS 16 समर्थित मॉडल शामिल हैं, इस ट्रिक को आजमा सकते हैं। यहां हम आपको इशके स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं।

फिर उस सबजेक्ट को टच करके रखें जिन्हें आप काट करना चाहते हैं। जब आप सबजेक्ट के चारों ओर एक चमकदार रेखा देखते हैं, तो उसे ड्राप कर दें।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper