फुटबॉल खेलते वक्त 14 साल के खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक, शॉट लगाते ही गिरा, मौत

अबोहर। पंजाब के अबोहर में रविवार को खेल के मैदान से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक स्थानीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान 14 वर्षीय नाबालिग खिलाड़ी की खेलते-खेलते मैदान पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान जैसे ही उसने शॉट लगाया, वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। यह देख मैदान में मौजूद खिलाड़ियों और दर्शकों में अफरातफरी मच गई।

मैच के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत
जानकारी के अनुसार महर्षि वाल्मीकि स्पोर्ट्स क्लब की ओर से रविवार दोपहर करीब चार बजे दो दिवसीय स्थानीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। टूर्नामेंट का पहला ही मैच खेला जा रहा था, इसी दौरान मलोट के गांव आलमवाला निवासी जस्सू उर्फ जसप्रीत खेलते-खेलते अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे उठाया और पास के एक निजी डॉक्टर के पास ले जाया गया।

अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित
डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए बच्चे को सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक के पिता पुरुषोत्तम ने बताया कि जस्सू पूरी तरह स्वस्थ था और उसे पहले कभी किसी गंभीर बीमारी की शिकायत नहीं रही। वह तीन बहनों का इकलौता और सबसे छोटा भाई था। परिजनों के अनुसार तीन बेटियों के बाद जस्सू का जन्म बड़ी मन्नतों के बाद हुआ था, ऐसे में उसकी अचानक मौत से परिवार गहरे सदमे में है। जसप्रीत के ताऊ अशोक कुमार ने बताया कि वह रोजाना खेलकूद करता था और पढ़ाई में भी अच्छा था। रविवार को घर से यह कहकर निकला था कि जल्दी लौट आएगा, लेकिन कुछ देर बाद दोस्तों के फोन ने पूरे परिवार की दुनिया ही उजाड़ दी।

