17 अगस्त को सूर्य करेंगे सिंह राशि में प्रवेश, इन 4 राशि वालों की खुलेगी किस्मत, होंगे मालामाल
अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राशि परिवर्तन को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. आगामी 17 अगस्त को सूर्य देव कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे जिसे सूर्य संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. हालांकि सूर्यदेव अभी कर्क राशि में हैं लेकिन ज्योतिष के मुताबिक 17 अगस्त दिन गुरुवार को सूर्यदेव सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. जब कोई ग्रह किसी राशि में प्रवेश करता है तो ऐसी स्थिति में इसका प्रभाव सभी के जीवन पर पड़ता है. तो वहीं राशियों पर भी इसका सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है.
अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 17 अगस्त शुभ दिन गुरुवार को सूर्य देव कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे अर्थात सूर्य संक्रांति का यह महा पुण्य काल है. सूर्य के सिंह राशि में प्रवेश करने से सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा, किसी पर सकारात्मक प्रभाव तो किसी पर नकारात्मक प्रभाव दिखेगा. लेकिन 4 राशियां ऐसी हैं जिस पर सूर्य देव की कृपया से धन की वर्षा होगी. सिंह राशि, तुला राशि, धनु राशि और मीन राशि के जातक इसमें शामिल है.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों के भाग्य में वृद्धि होगी. पहले की अपेक्षा स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है. यात्रा करने के लिए यह समय बहुत अनुकूल रहेगा. धन लक्ष्मी का वास होगा, व्यापार के साथ-साथ नौकरी में भी वृद्धि मिलेगी.
तुला राशि: तुला राशि के जातक के लिए सूर्य गोचर आमदनी में बढ़ोतरी लेकर आया है. तुला राशि के जातक जितनी मेहनत करेंगे, उससे ज्यादा फल मिलेगा. हर मनोकामना पूरी होगी, व्यापार में वृद्धि होगी, मान सम्मान बढ़ेगा.
मीन राशि: मीन राशि के जातक के लिए सूर्य देव के गोचर होने से दोस्तों का पूरा सहयोग मिलेगा. संतान पक्ष से लाभ मिलेगा. सूर्य देव की असीम कृपा बनी रहेगी, धन ऐश्वर्या की प्राप्ति होगी.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों को यश और मान सम्मान में वृद्धि होगा प्रेम संबंध मजबूत होंगे. वैवाहिक जीवन में मिठास आएगी धन लक्ष्मी का वास होगा, नौकरी में प्रमोशन मिलेगा, आय में वृद्धि होगी.