17 सितंबर तक देश के इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी!, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है जिससे बेतहाशा पड़ रही गर्मी से लोगों को राहत मिली है। ऐसा ही दौर अभी कुछ दिन जारी रहने वाला है। कुछ राज्यों में ठंडी हवाओं और तेज बारिश का दौर आने वाला है। IMD ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में कल यानी 16 सितंबर को अच्छी बारिश होने के आसार हैं। शुक्रवार को मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यहां अगले तीन यानी 18 सितंबर तक तेज गरज के साथ अत्यधिक बारिश की आशंका जताई है। इसके अलावा छतीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड, सौराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा के लिए भी अलर्ट जारी हुआ है।
IMD ने अपने ताजा अपडेट में सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि “पश्चिम मध्य प्रदेश रेड अलर्ट पर है क्योंकि 15 से 17 सितंबर तक अत्यधिक भारी बारिश (204.4 मिमी से अधिक) सहित अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की उम्मीद है। तैयार रहें और सुरक्षित रहें।”
मध्य महाराष्ट्र के लिए अपने अपडेट में मौसम विभाग ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में 15 और 17 सितंबर तक भारी वर्षा की संभावना है। वर्षा के इस मौसम में आमजन से आग्रह है कि मौसम संबंधित सावधानियां बरतें तथा जल भराव, कच्चे रास्तों एवं भारी यातायात वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।
कोंकण और गोवा क्षेत्र को लेकर दिए अपने अपडेट में IMD ने बताया कि यहां के विभिन्न क्षेत्रों में 16 और 17 सितंबर तक भारी वर्षा की संभावना है। वर्षा के इस मौसम में आमजन से आग्रह है कि मौसम संबंधित सावधानियां बरतें तथा जल भराव, कच्चे रास्तों एवं भारी यातायात वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।
अंडमान निकोबार पर भी मौसम विभाग ने अपडेट देते हुए बताया कि यहां के विभिन्न क्षेत्रों में 17 सितंबर तक भारी वर्षा की संभावना है। वर्षा के इस मौसम में आमजन से आग्रह है कि मौसम संबंधित सावधानियां बरतें तथा जल भराव, कच्चे रास्तों एवं भारी यातायात वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।
सावधान रहें, सुरक्षित रहें!
मानसून सक्रिय होने का प्रभाव राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में भी दिखेगा। राज्य के पूर्वी हिस्से में 15-17 सितंबर तक भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने अपने अपडेट में बताया- वर्षा के इस मौसम में आमजन से आग्रह है कि मौसम संबंधित सावधानियां बरतें तथा जल भराव, कच्चे रास्तों एवं भारी यातायात वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।