2 पत्नियां-4 बच्चे, कब किसके साथ रहता है ये फेमस एक्टर!, बोला- हम एक बेड पर…
नई दिल्ली। फेमस एक्टर और यूट्यूबर अरमान मलिक दो शादियां करने की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. अरमान हमेशा दोनों बीवीयों संग नजर आते हैं. अरमान मलिक के व्लॉग्स देखकर अक्सर लोग ये जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि वो दोनों बीवियों संग कैसे टाइम स्पेंड करते हैं? कब किसके साथ रहते हैं?
भारती और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में अरमान मलिक ने आखिरकार लोगों के इस सवाल का जवाब दे दिया है.
अरमान मलिक बोले- मैं एक व्लॉगर हूं, लेकिन दो बीवियां होने के बावजूद भी मैंने कभी ऑडियंस को गंदा कंटेंट नहीं दिखाया.
वीडियो में कभी मैं दोनों बीवियों को खाना खिलाते हुए भी नहीं दिखा. अगर ऐसा करूं तो मेरे 100 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो जाएंगे. मैं दोनों के साथ थोड़ी दूरी पर ही दिखता हूं. बस इतना है कि ये दोनों ही मेरी पत्नियां हैं.
कभी एक बेड पर हम साथ नहीं दिखेंगे. कभी हम साथ में झप्पियां पाते सोते हुए नहीं दिखेंगे. मेरे वीडियो में कभी ऐसा कंटेंट नहीं दिखेगा, क्योंकि मेरे घर में बच्चे भी हैं.
इसपर भारती बोलीं- लोगों को ऐसा लगता है कि अरे दो बीवियां हैं, बेड भी इतना बड़ा है तो जरूर कुछ होगा.
इसपर अरमान बोले- मुझे याद भी नहीं है कभी मैंने अपने बेड से वीडियो में गुड मॉर्निंग बोला हो…या जहां मैं सोता हूं… वहां से वीडियो शुरू किया हो. अरमान बोले- लोग हमेशा ये जानने के लिए बेकरार रहते हैं कि दो बीवियां हैं तो हम सोते कैसे हैं. खाते कैसे हैं. कई लोग वीडियो के चक्कर में मजे लेते हैं कि दोनों बीवियां साथ दिख जाएंगी.
भारती बोलीं- ज्यादातर लोग यही जानना चाहते हैं कि सोते कैसे हो और रहते कैसे हो.
भारती सिंह ने अरमान से कहा- आपको दोनों से प्यार हुआ और फिर दोनों से शादी कर ली. कसम खाओ अब तीसरी शादी तो नहीं करोगे? इसपर अरमान ने कहा कि वो अब एक और शादी कभी नहीं करेंगे.
हालांकि, दो शादियों पर अरमान बोले कि आप लोग 2 शादियां करने की गलतियां मत करना, क्योंकि हर कोई मेरी पत्नियों जैसी नहीं होतीं. बता दें कि 2 बीवियों से अरमान के 4 बच्चे हैं.