लखनऊ

छठे इमाम हजरत जाफ़र सादिक़ अलेहिस सलाम की याद में 22 रजब की नज़र दिलायी गई

और ख़ास कर मुल्क में अमन व शांति हो इसकी दुआएँ माँगी गई : नवाबज़ादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट
लखनऊ : छठे इमाम हजरत जाफ़र सादिक़ अलेहिस सलाम की याद में आज 22 रजब की नज़र दिलायी गई।सल्तनत मंज़िल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन,

लखनऊ के नवाबज़ादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा कि यह नज़र मीठी टिकियों के साथ मीठायी वग़ैरा पर दिलायी जाती है । नज़र के बाद लोगों ने एक दूसरे के घरों, रिश्तेदारों व अज़ीज़ों के घरों में जाकर नज़र चखी और ख़ास कर मुल्क में अमन वा शांति हो इसकी दुआएँ माँगी। नज़र चखने का सिलसिला सुबह से रात तक चलता रहा।

---------------------------------------------------------------------------------------------------