खेल

24वें ग्रैंड स्लैम पर जोकोविच की नजर, 21 साल के अल्काराज से फाइनल में सामना

लंदन: साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम के विंबलडन के पुरुष सिंगल्स के फाइनल 23 खिताब जीत चुके सर्बिया के नोवाक जोकोविच की टक्कर 21 साल के स्पेन के कार्लोस अल्काराज से है. अल्काराज ने रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर विम्बलडन फाइनल में जगह बनाई है. अपना 21वां जन्मदिन मनाने से कुछ महीने दूर अल्काराज अगर जीत जाते हैं तो उनका लगातार दूसरा विम्बलडन और चौथा ग्रैंडस्लैम खिताब होगा. उन्होंने मेदवेदेव को 6-7, 6-3, 6-4, 6-4 से हराया.

पूर्व नंबर एक जोकोविच के खिलाफ फाइनल मैच में उतरे से पहले अल्काराज आत्मविश्वास से भरे नजर आए. मेदबेदेव के खिलाफ मिली जीत के बाद उन्होंने कहा ,‘‘लग रहा है कि अब मैं नया नहीं हूं. मुझे पता है कि फाइनल में कैसा लगता है. मैं पहले भी खेल चुका हूं और उसी प्रदर्शन को दोहराऊंगा.’’

पिछली बार भी फाइनल में उनका सामना जोकोविच से ही था. जोकोविच ने 25वीं वरीयता प्राप्त इटली के लोरेंजो मुसेत्ती को 6-4, 7-6, 6-4 से हराया. जोकोविच के 2014 और 2015 में रोजर फेडरर को हराने के बाद से पहली बार लगातार दो फाइनल समान प्रतिद्वंद्वियों के बीच होगा. जोकोविच इस सत्र में किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सके हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------