29 रुपये रोजाना के निवेश पर मिलेगा पूरे 4 लाख का फायदा, जाने कैसे, पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली. एलआईसी देश के हर वर्ग के लोगों के लिए एलआईसी पॉलिसी लेकर आती रहती हैं. अक्सर महिलाएं इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने में बहुत पीछे रहती हैं. ऐसे में एलआईसी ने महिलाओं के ध्यान में रखते हुए एक खास बीमा पॉलिसी लॉन्च की है. इस पॉलिसी का नाम है एलआईसी आधारशिला पॉलिसी वह सभी महिलाएं जिनका उम्र 8 से 55 वर्ष के बीच है, इस योजना का लाभ प्राप्त करने की पात्र हैं.
इस पॉलिसी में महिलाओं को कई तरीके के फायदे मिलते हैं. इस पॉलिसी में कोई भी महिला कम से कम 75 हजार रुपये और अधिकतम 3 लाख रुपये तक का बीमा खरीद सकती है.
एलआईसी की इस स्कीम के तहत आप तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत आप कम से कम 10 साल और ज्यादा से ज्यादा 20 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. अगर आप 20 साल तक हर महीने 899 रुपये (करीब 29 रुपये रोजाना) जमा करते हैं तो पहले साल आपके सिर्फ 10,959 रुपये ही जमा होंगे. इस पर आपको 4.5 फीसदी का टैक्स भी देना होगा.
अगर आप 20 साल तक हर महीने 899 रुपये जमा करते हैं तो 20 साल में कुल 2 लाख 14 हजार रुपये का निवेश होगा. जिसमें आपको पॉलिसी के मैच्योर होने पर 3 लाख 97 हजार रुपये मिलेंगे. इस पॉलिसी में निवेश कर महिलाएं अपना भविष्य सुरक्षित कर सकती है और 20 साल बाद एक मोटी रकम जुटा सकती हैं.
LIC का आधारशिला प्लान सिक्योरिटी और सेविंग्स दोनों उपलब्ध कराता है. इसका फायदा केवल वही महिलाएं उठा सकती हैं जिनका आधार कार्ड बना हुआ है. LIC का यह प्लान पॉलिसीधारक और उसकी मृत्यु के बाद परिवार को फाइनेंशियल मदद देता है.
आधारशिला स्कीम के डिटेल्स-
मिनिमम सम एश्योर्ड- 75,000 रुपये
मैक्सिमम सम एश्योर्ड- 3,00,000 रुपये
प्रीमियम जमा करने की अवधि-10 से 20 साल तक
मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र-70 साल