धर्मलाइफस्टाइल

30 साल बाद शारदीय नवरात्रि पर बन रहा दुर्लभ संयोग, 4 राशियों के जातकों पर मां की रहेगी विशेष कृपा

नई दिल्ली: हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ शारदीय नवरात्रि आरंभ हो रही है। इस साल नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023 से आरंभ हो रही है, जो 24 अक्टूबर 2023 को समाप्त हो रही है। इस साल पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा की जाएगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल के नवरात्रि काफी खास है, क्योंकि कई तरह के राजयोग का निर्माण हो रहा है।

बता दें कि 30 साल बाद शनि अपनी स्वराशि कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे। इसके साथ ही बुध और सूर्य कन्या राशि में होने से बुधादित्य योग बन रहा है। इसके साथ ही बुध अपनी स्वराशि में होकर भद्र राजयोग बन रहा है और शनि के अपनी राशि में होने से शश राजयोग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में शारदीय नवरात्रि कुछ लोगों के लिए काफी खास होने वाली है। इस राशियों को धन-धान्य की बढ़ोतरी के साथ समाज में मान-सम्मान मिलेगा। इसके साथ ही परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। आइए जानते हैं शारदीय नवरात्रि किन राशियों के लिए होगी अच्छी।

इस संयोग का असर सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा किसी के लिए यह शुभ होगा तो किसी के लिए अशुभ होगा। इसका प्रभाव केवल एक दिन ही नहीं केवल नवरात्रि की शुरुआत से लेकर अक्टूबर माह के अंत तक कुछ राशि के जातकों को लाभ होगा। जीवन में सुख समृद्धि बढ़ेगी। सफलता के नए अवसर प्राप्त होंगे और जीवन में खुशहाली आएगी। आइए जानें ये लकी राशियां कौन-कौन सी हैं-

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए इस बार की नवरात्रि जीवन में खुशहाली लाएगी। मेहनत से किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी। नौकरी की तलाश पूरी होगी। विवाह में आ रही बाधाएं समाप्त होगी।

मेष राशि
मेष राशि के जातकों को पूरे नवरात्रि लाभ होगा। धन लाभ और सफलता के योग बन रहे हैं। मां दुर्गा की विशेष कृपा बरसेगी। लंबे समय से अटके हुए कार्य पूरे होंगे। सेहत से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए भी नवंबर का पूरा महीना बेहद शुभ रहने वाला है। तरक्की के योग बन रहे हैं। कोई अच्छी खबर मिल सकती है। घर-परिवार से नकारात्मकता दूर होगी। खुशहाली का आगमन होगा।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए भी ग्रह-नक्षत्रों का यह संयोग तरक्की और आर्थिक लाभ का अवसर प्रदान करेगा। तरक्की के नए द्वार खुलेंगे। कार्य क्षेत्र में प्रोमोशन मिलेगा। आय में वृद्धि हो सकती है। कारोबार में लाभ के योग बन रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------