31 अगस्त 2022 राशिफल: जानिए क्या कहती है आपकी राशि, कैसा रहेगा आपका दिन
मेष : आज व्यवसाय में कुछ नया करने का विचार आ सकता है। आप अपने बिजनेस में काम करने के तरीकों में बदलाव करेंगे। आज आपको अपने दोस्तों के साथ बात करते समय मधुर भाषा का प्रयोग करना चाहिए। कोई रुका सरकारी कार्य बनेगा।
वृष : व्यवसाय में प्रगति के संकेत हैं। स्वास्थ्य में लापरवाही से बचें। आज पारिवारिक रिश्तों के बीच सामंजस्य बनाने में आप सफल रहेंगे। शाम को बच्चों के साथ अच्छा टाइम बीतेगा। आज आपके कई दिनों से रुके हुए काम में सफलता मिलेगी। राजनीति में सफलता मिलेगी।
मिथुन : आईटी व बैंकिंग जॉब के करियर में उन्नति संभावित है। व्यवसाय में लाभ होगा। उदर रोग की सम्भावना रह सकती है। रुके हुए कार्य आज पूरे हो जायेंगे। ऑफिस में अधिकारी वर्ग के लोग आज आपसे खुश रहेंगे। दाम्पत्य जीवन में चल रही समस्यायें आज समाप्त हो जाएँगी।
कर्क : आज व्यवसाय में नवीन प्रोजेकट की प्राप्ति से प्रसन्न रह सकते हैं। आज ऑफिस में काम को लेकर आपकी अहमियत बढ़ेगी। आज आप खुद के काम से खुश होंगे । सहकर्मी आज आपसे कुछ सीखना चाहेंगे । कोई बड़ी व्यावसायिक योजना फलीभूत होगी।
सिंह : जॉब में सफलता व व्यवसाय में कुछ नए कार्यों की तरफ प्रेरित होंगे। धार्मिक यात्रा की योजना बनेगी। आज किसी बात को लेकर मन में दुविधा बनी रहेगी, किसी के साथ शेयर करने से सब ठीक हो जायेगा । आज आपको कोई पारिवारिक फैसला लेना पड़ेगा । स्वास्थ्य पर ध्यान दें।
कन्या : बहुत दिनसे रुका कार्य पूर्ण होगा। नौकरी में प्रमोशन के साथ ही इनकम बढ़ने के चांस नजर आ रहे हैं । छात्र अपने कुछ विषयों को लेकर अधिक रुचि दिखायेंगे । जीवनसाथी के साथ रिश्तों में सामांजस्य की स्थिति बनी रहेगी । ऑफिस में आपको दिलचस्पी बनी रहेगी ।
तुला : आज जांब में थोड़ा तनाव हो सकता हैं। आज आप आर्थिक रूप से काफी मजबूत होंगे । इंजीनियर्स को कोई बड़ा फायदा होगा । बच्चों के साथ शॉपिंग करने जायेंगे । बैंकिंग व आईटी जॉब से सम्बद्ध जातकों के प्रोमोशन की बात चलेगी। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें।
वृश्चिक : टीचिंग व बैंकिंग जॉब के जातकों को सफलता मिलेगी। छात्रों में कॅरियर को लेकर उत्साह होगा। आज आपका सकारात्मक विचार आपकी उलझनों को दूर करेगा । विद्यार्थी आज अपने पढ़ाई के टाइम-टेबल में बदलाव करेंगे । आज आप मन ही मन किसी बात को लेकर खुश रहेंगे ।
धनु : व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति होगी। रुके धन आगमन होने के संकेत हैं। व्यापार में किसी बड़ी कम्पनी से डील फाइनल होगी । अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए आज कोई बड़ा फैसला लेंगे। नौकरी कर रहे लोगों को ऑफिस के काम से अचानक दूसरे शहर जाना पड़ेगा ।
मकर : जॉब में सफलता मिलेगी। पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करें। पॉलिटिक्स में लाभ होगा। आप जो भी काम हाथ में लेंगे, वो समय से पूरा कर लेंगे । आज आपको पहले से चली आ रही किसी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या से छुटकारा मिलेगा ।
कुंभ : आपकी व्यावसायिक सोच को विस्तार मिलेगा । छात्र करियर में सफल रहेंगे। आर्थिक लाभ मिल सकता है। आज किस्मत का सहयोग मिलने से आपके काम समय से पूरे होते जायेंगे । आज आपके व्यवहार से लोग प्रभावित होंगे । लवमेट्स के बीच कई दिनों से चल रही अनबन आज समाप्त हो जायेगी ।
मीन : छात्रों को पढ़ाई में आ रही सारी बाधाएं आज दूर हो जायेंगी । आपको नतीजों की ज्यादा फिक्र ना करके अपने काम पर ध्यान देने की जरूरत है । बड़े-बुजुर्गों की सलाह से किये गये कार्यों से लाभ मिलेगा। जॉब व व्यवसाय में लाभ होगा। छात्र सफलता की प्राप्ति करेंगे।