350 करोड़ के टैक्स चोरी केस में IT विभाग का एक्शन, गुजरात-मुंबई में रेड
नई दिल्ली: आयकर विभाग ने मंगलवार को वापी उद्योग नगर स्थित शाह पेपर मिल की यूनिट सहित मुंबई कार्यालय और प्रबंधकों के आवास सहित कुल 18 जगहों पर छापेमारी की. कंपनी पर आरोप है कि इस कंपनी 350 करोड़ रुपये की चोरी की है. आयकर विभाग की टीम को छापेमारी के दौरान दो करोड़ रुपये नगद और 2 करोड़ रुपये के आभूषण मिले हैं.
कंपनी पर पिछले 6-7 वर्षों में फर्जी घाटा दिखाने और टैक्स बचाने का आरोप है. आयकर विभाग ने बताया कि छापेमारी के दौरान 2.25 करोड़ रुपये कैश, 2 करोड़ के जेवरात, खरीद-बिक्री के कागजात सहित कर्ज और बही-खाता जब्त कर लिया है. दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद टैक्स चोरी का खुलासा होगा.
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------