Tuesday, September 23, 2025
Latest:
Top Newsराज्य

यूपी में दिल दहलाने वाला हादसा, कार और मिनी बस की टक्कर के बाद 4 लोग जिंदा जले

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से मंगलवार को हादसे की दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे पर कार व मिनी बस की भिड़ंत के बाद लगी आग की चपेट में आ कर 4 लोग जिंदा जल गए हैं। मृतकों में महिला और बच्चा भी शामिल है। आइए जानते हैं इस घटना के बारे में ।

दमकल की गाड़ियां मौके पर
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ में हुए हादसे में मासूम बच्चे व महिला सहित चार लोग जिन्दा जल गए हैं। वहीं, एक व्यक्ति इस हादसे में घायल है। हादसे की घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात सहित दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।