Wednesday, December 25, 2024
अजब-गजबबिजनेसलाइफस्टाइल

5 लाख का हैंडबैग-100 करोड़ का हार-अरबों की कार, ऐसी है नीता अंबानी की लग्‍जरी लाइफ, जानकर उड़ जायेंगे होश

नई दिल्ली। एश‍िया के सबसे अमीर शख्‍स मुकेश अंबानी की पत्‍नी नीता अंबानी की पर्सनल लाइफ अच्‍छी-अच्‍छी एक्‍ट्रेस को पीछे छोड़ देती है. उनके पास ऑडी की बेहद स्‍पेशल कार है. ऑडी A9 कमेलियन कार को कंपनी की तरफ से व‍िशेष आग्रह पर तैयार क‍िया जाता है. पांच साल पहले नीता अंबानी ने इस कार को 100 करोड़ रुपये का भुगतान करके खरीदा था. आज इस कार की कीमत काफी ज्‍यादा है.

अपनी लाइफस्‍टाइल को लेकर हमेशा से सुर्ख‍ियों में रहने वाली नीता अंबानी दुनिया के सबसे बेहतरीन ब्रांड के जूते पहनती हैं. नीता अंबानी ने ऑडी की स्पेशल एडिशन ऑडी A9 कमेलियन को पांच साल पहले खरीदा था. Audi के यह स्पेशल एडिशन कार भारतीय बाजार में उपलब्‍ध नहीं है. इसे स्‍पेशल र‍िक्‍वेस्‍ट पर अमेर‍िका से मंगाया गया था. वह इस कार से ही अपने ऑफ‍िस से आती-जाती हैं.

दुनिया की सबसे लग्जरी कारों में से एक Audi A9 कमेलियन पॉवर के मामले में दूसरी कारों से बहुत आगे हैं. दुन‍ियाभर में इस कार की कुछ ही यून‍िट चुनिंदा ग्राहकों को बेची गई हैं, ज‍िसमें से नीता अंबानी भी एक हैं. मीड‍िया र‍िपोर्ट में दावा क‍िया गया है क‍ि नीता अंबानी एक बार ज‍िन फुटव‍ियर को पहन लेती हैं, उन्‍हें दोबारा नहीं पहनतीं. उनके शू कलेक्शन में Pedro, Jimmy Choo, Garcia और Marlin जैसे ब्रांड हैं.

नीता अंबानी के महंगे हैंडबैग का कलेक्शन देखकर क‍िसी का भी मन ललचा सकता है. उनके एक हैंडबैग की औसत कीमत 5 लाख रुपये या इससे ज्‍यादा है. उनकी साड़‍ियों का कलेक्‍शन भी दुन‍िया में सबसे अलग हैं. वह दुन‍िया की सबसे महंगी साड़‍ियां पहनती हैं. डायमंड ज्वेलरी की शौकीन नीता अंबानी 100 करोड़ रुपये का रियल डायमंड चोकर्स (गले का हार) पहनती हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------