लखनऊ

5 यूपी एअर स्क्वाड्रन एनसीसी लखनऊ यूनिट मे दिनांक 19 अप्रैल 2024 को आगामी प्रशिक्षण

 सत्र 2024-25 हेतु एएनओ कान्फ्रेन्स आयोजित की गयी जिसमे विभिन्न एयर सबयूनिट के एनसीसी अधिकारियों ने भाग लिया जिसकी अध्यक्षता यूनिट के कमान्डिग आफिसर, विंग कमान्डर प्रवीन तिवारी द्वारा की गयी। कान्फ्रेन्स में यूनिट मे आगामी सत्र में होने वाले इनरोलमेन्ट, प्रशिक्षण, प्रशिक्षण शिविरों एवं एनसीसी सर्टिफिकेट परीक्षाओं को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिम्मेदारियों का आवंटन किया गया, तथा सभी प्रशिक्षण सम्बन्धी कार्यकलापों को समयबद्व तरीके से सम्पन्न करने हेतु कमान्डिग आफिसर, विंग कमान्डर प्रवीन तिवारी द्वारा निर्देश दिये गये।

कॉन्फ्रेंस में कैडेटो के प्रशिक्षण हेतु फलाइंग एवं फायरिंग प्रशिक्षण तथा 2024-25 मे भारत सरकार द्वारा आयोजित होने वाले विभिन्न प्रशिक्षण शिविरों को और बेहतर तरीके से सम्पन्न कराने हेतु एनसीसी अधिकारियों के सुझावों पर विचार किया गया।

कार्यक्रम के उपरान्त कमान अधिकारी द्वारा भाग लेने वाले सभी एएनओ का आभार प्रकट किया गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------