5 साल से दुनिया घूम रहा ये कपल, न टिकट के पैसे देने पड़ते हैं और न ही होटल का किराया, क्या है इनका जुगाड़
नई दिल्ली. कहते हैं कि आपका पैशन अगर आपका काम बन जाए, तो जिंदगी आसान हो जाती है. अर्जेंटीना की रहने वाली फ्रैन कैसानिटी और अमेरिका के मार्को इलागन ने अपने पैशन के लिए हाई पेइंग जॉब छोड़ दी. बीते 5 साल से वो पूरी दुनिया घूम रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि उन्हें न फ्लाइट की टिकट के पैसे देने पड़ते हैं और न ही होटल का किराया.
मार्को और फ्रैन दोनों को सफर करना पसंद है. मार्को शिकागो में रहते हुए एक्सेंचर में काम कर रहे थे और फ्रैन अर्जेंटीना में इंटर्नशिप कर रही थीं. 2016 में एक ट्रैवल के दौरान दोनों की मुलाकात हुई. एक साल दोनों नो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप चलाया. आम लोग डेट पर जाने के लिए कैफे और रेस्टॉरेंट्स चुनते हैं, ये दोनों डेट के लिए देश चुनते थे. लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने के दौरान दोनों डेट के लिए भारत, थाईलैंड, ब्राजील, अर्जेंटीना आदि देशों में मिले.
लगभग सालभर लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने तय किया कि वो ट्रैवल को ही अपनी लाइफस्टाइल बनाएंगे. थोड़ी और प्लानिंग के बाद 2018 में दोनों ने अपनी कॉर्पोरेट जॉब छोड़ दी और दुनिया घूमने निकल पड़े. वो दोनों लाइफ कोचिंग बिजनेस शुरू करना चाहते थे पर हर कुछ दिन में होटल बदलने के चलते वो अपना बिजनेस सेटअप नहीं कर पा रहे थे. उन्हे ट्रैवल तो करना था, पर लाइफ में थोड़ी स्टेबिलिटी भी चाहिए थी. इसके साथ ही उन्हें होटल या फ्लाइट्स में खर्च होने वाले पैसे भी बचाने थे.
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्को और फ्रैन ने इंस्टाग्राम में एक ऐसे कपल की रील देखी जो लंबे समय से हाउस सिटिंग कर रहा था. मतलब वो कपल दूसरों के घर में रहकर उनके घर की देखभाल कर रहा था और बदले में उसे पैसे मिल रहे थे. मार्को और फ्रैन को भी ये जुगाड़ जम गया. उन्होंने TrustedHousesitters.com पर अपनी प्रोफाइल बनाई. 15 दिन के अंदर उन्हें अलास्का में एक घर की देखभाल का काम मिल गया.
पहले घर में उन्हें एक कुत्ते और एक कॉकटेल पक्षी का ख्याल रखना था. घर के मालिक उनके लिए एक कार, दो बाइक्स, हाइकिंग का सामान छोड़कर गए थे, ताकि वहां रहने के दौरान वो अलास्का की खूबसूरती का आनंद ले सकें. पहले घर का अनुभव अच्छा रहा तो दोनों ने वेबसाइट से और भी घर बुक करने शुरू कर दिए. इस ऐप से उन्हें दुनिया के अलग-अलग शहरों के घरों में हाउस सिट करने का मौका मिल रहा था. ये कपल अब तक 25 घरों की देखभाल कर चुका है.
इस कपल को बीते 5 साल में कभी भी टिकट के पैसे नहीं देने पड़े हैं. 2014 में मार्को ने एक ब्लॉग में पढ़ा था कि क्रेडिट कार्ड लेने पर फ्री फ्लाइट्स मिल सकती हैं. तो मार्को हर साल दो से तीन क्रेडिट कार्ड लेते हैं, उनका रिकॉर्ड रखते हैं. उन कार्ड्स पर मिलने वाले क्रेडिट पॉइंट्स से फ्लाइट की टिकट खरीदते हैं. अगर क्रेडिट कार्ड कंपनियां मेंटेनेंस फीस चार्ज करती हैं तो वो कार्ड बंद कर देते हैं. ट्रैवल पर होने वाला खर्च बचाने के लिए इस कपल ने एक RV भी ले रखी है, जिसे वो टेक्सस में एक स्टोरेज में रखते हैं. जब उन्हें फ्लाइट से नहीं चलना होता तो वो RV से ट्रैवल करते हैं.
मार्को और फ्रैन अपनी खुद की वेबसाइट भी चलाते हैं. इसका नाम है Map the Unknown. इस पर वो लोगों को लाइफ कोचिंग देते हैं. वो बताते हैं कि साल 2020 में पैनडेमिक की वजह से उनका काम कुछ समय के लिए छूट गया था. हालांकि, लॉकडाउन हटने के बाद उनका काम फिर से ट्रैक पर आ गया. उनका कहना है कि अब तक का उनका सबसे लंबा हाउससिट 4 महीने का रहा है, नहीं तो वो महीने में एक बार घर बदल लेते हैं.