उत्तर प्रदेशराज्य

आईवीआरआई में 5 दिवसीय “शूकर पालन” कार्यक्रम सम्पन्न

बरेली, 15 फरवरी। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर के एग्री बिजनेस इन्क्यूबेशन केन्द्र एवं पशुधन उत्पादन और प्रबंधन अनुभाग द्वारा किसानों एवं शूकर पालकों के उद्यमिता विकास हेतु 5 दिवसीय ” शूकर पालन“ कार्यक्रम का कल समापन हो गया । इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये हुए 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।समापन अवसर पर बोलते हुए संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ रूपसी तिवारी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन पाँच दिनों में आपने वैज्ञानिक तरीके से शूकर पालन के बारे में जो ज्ञान अर्जित किया है उसका अधिक से अधिक उपयोग शूकर पालन व्यवसाय में करें। उन्होने कहा कि शूकर पालन से संबन्धित जानकारी को अपने साथियों के साथ साझा करें जिससे अधिक से अधिक लोग इस व्यवसाय को अपना सकें। उन्होने इस अवसर पर एबीआई परियोजना के प्रधान अन्वेषक डा. बबलू कुमार तथा शूकर फार्म प्रभारी डा. अमित कुमार तथा इससे जुड़े सभी लोगों को प्रशिक्षण के सफल संचालन हेतु बधाई दी ।
इस अवसर पर एबीआई परियोजना के प्रधान अन्वेषक डा. बबलू कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की । उन्होने कहा कि शूकर पालन से संबन्धित आपकी जो भी समस्याएँ होंगी उसको दूर करने के लिए आप संस्थान के संपर्क में रहें। उन्होने कहा कि शूकर उत्पादन के क्षेत्र में कौशल विकास द्वारा आप उद्यमिता विकास कर सकते हैं इसके लिए आप अपने अर्जित ज्ञान का प्रयोग करें तथा आपस में समूह बनाकर चर्चा करें ।
इस अवसर पर शूकर फार्म प्रभारी डा. अमित कुमार तथा डॉ. मिथलेश कुमार सिंह सहित एग्री बिजनेस इन्क्यूबेशन केन्द्र के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट