Top Newsदेशराज्य

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान , 3 दिसम्बर को आएंगे चुनाव के नतीजे, यहां देखे पूरा कार्यक्रम

नई दिल्ली । केंद्रीय चुनाव आयोग ने 5 राज्यों के लिए चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है ।राजस्थान और मध्यप्रदेश में एक ही चरण में मतदान होगा, जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा । जबकि 3 दिसंबर को मतगणना होगी ।

राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा ।

मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा ।
तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा ।
मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा ।
छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर मतदान होगा ।

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिज़ोरम के आगामी विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “लगभग 60 लाख मतदाता (18-19 वर्ष)पहली बार 5 राज्यों के चुनावों में भाग लेंगे… युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए 2900 से अधिक मतदान केंद्रों का प्रबंधन युवाओं द्वारा किया जाएगा।”

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, “मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मध्य प्रदेश की विधानसभा सीटों को मिलाया जाए तो कुल सीटें 679 होंगीं… इस समय मिजोरम में 8.52 लाख, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.2 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ मतदाता हैं। इन सभी को मिलाया जाए तो कुल 8.2 करोड़ पुरूष और 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं…”

---------------------------------------------------------------------------------------------------