500 करोड़ में बनी ‘आदिपुरुष’ ने रिलीज से पहले ही कमाए 400 करोड़, प्रभास की फिल्म से इंडस्ट्री बड़ी उम्मीदें
डायरेक्टर ओम राउत ने जबसे अनाउंस किया कि वो सिनेमा की मॉडर्न तकनीक यूज कर के रामायण पर एक शनदार विजुअल्स वाली एपिक फिल्म बनाने वाले हैं. जनता तभी से उनके साथ थी. उस पहली खबर के बाद से ही लोग ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे. फिर प्रभु श्रीराम के रोल में प्रभास की कास्टिंग ने मामला और भी दिलचस्प बना दिया. ‘आदिपुरुष’ के नए ट्रेलर और गानों को जनता से बहुत जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. जनता प्रभास और कृति सेनन को ओम राउत के ग्रैंड विजन के साथ बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित है.
‘आदिपुरुष’ के लिए ये उत्साह सिर्फ ऑडियंस में ही नहीं है, बल्कि फिल्म बिजनेस में भी इस फिल्म को इंडियन सिनेमा की अगली बड़ी पेशकश के तौर पर देखा जा रहा है. रिपोर्ट्स के हिसाब से ‘आदिपुरुष’ 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी है और अब कहा जा रहा है कि रिलीज से पहले ही इसने अपने बजट का बहुत बड़ा हिस्सा रिकवर कर लिया है.
‘आदिपुरुष’ 16 जून को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार 500 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बड़ी स्क्रीन्स पर पहुंचने से पहले ही अपने बजट का करीब 85% हिस्सा मार्किट से वसूल कर लिया है. बताया जा रहा है कि ‘आदिपुरुष’ के लिए सैटेलाइट राइट्स, म्यूजिक राइट्स, डिजिटल राइट्स और बाकी राइट्स से ही मेकर्स को 247 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है. इसके अलावा साउथ इंडिया के फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स से फिल्म को 185 करोड़ रुपये की मिनिमम गारंटी मिल चुकी है. यानी सब जोड़ के ‘आदिपुरुष’ को रिलीज से पहले ही 432 करोड़ रुपये की इनकम हो चुकी है.
‘आदिपुरुष’ के गाने जिस तरह चार्टबस्टर बने हैं उससे ये साफ है कि म्यूजिक राइट्स के लिए जितना भी अमाउंट खर्च किया गया है वो बहुत फायदा देने वाला है. इसी तरह, इतनी बड़ी फिल्म को टीवी और ओटीटी से भी बहुत फायदे का सौदा साबित होगा. साउथ से 185 करोड़ रुपये की मिनिमम गारंटी का मतलब है कि ट्रेड को सिर्फ साउथ में ही फिल्म से बहुत बड़े कलेक्शन की उम्मीद है.
फिल्म बिजनेस के अनुमान ये अनुमान कहते हैं कि ‘आदिपुरुष’ किसी भी हाल में ओपनिंग वीकेंड यानी पहले 3 दिन में ही ‘आदिपुरुष’ से मिनिमम 100 करोड़ कमाने की उम्मीद है. वो भी सिर्फ हिंदी वर्जन से ही. पांच भाषाओं में पैन इंडिया रिलीज होने जा रही ‘आदिपुरुष’ सारे वर्जन मिलाकर पहले वीकेंड अगर 200 करोड़ भी कमा डाले तो बड़ी बात नहीं होगी.
पिछले साल आए टीजर को मिले नेगेटिव रिस्पॉन्स के बाद, ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने फिल्म पर बहुत काम किया है. नए ट्रेलर में एक्टर्स के एक्सप्रेशन, विजुअल्स पहले से कहीं बेहतर नजर आए. भारत की सबसे पॉपुलर माइथोलॉजिकल कहानियों में से एक, रामायण पर बनी इस फिल्म की अपील बहुत बड़ी होगी. फिल्म को रेगुलर सिनेमा ऑडियंस ही नहीं, धार्मिक कथाओं में आस्था रखने वाले लोगों से भी बहुत सपोर्ट मिलेगा.