राज्य

7 तोला सोना, 5 मोबाइल, 4 बच्चे, पाकिस्तान से ओर क्या-क्या लेकर आई सीमा हैदर!, यहां देखे…

पाकिस्तान| पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर सुर्खियों में हैं। देश-विदेश में सीमा के चर्चे हो रहे हैं। हर कोई उनकी लव स्टोरी में दिलचस्पी दिखा रहा है। आलम यह है कि ग्रेटर नोएडा में सीमा से बातचीत करने हर रोज दर्जनों पत्रकार पहुंच रहे हैं। ऐसे में सीमा से जुड़े कई नए किस्से लोगों के सामने आ रहे हैं। सीमा जब अपने आशिक सचिन के साथ रहने भारत पहुंची तब वह अपने साथ चार बच्चों को लेकर पहुंची। सचिन और शादीशुदा सीमा अब एक साथ रह रहे हैं। सीमा का यह दावा है कि वह पाकिस्तान में सबकुछ छोड़कर सचिन के साथ जीने-मरना का ख्वाब देख भारत आई हैं। हालांकि अब उनके ससुर ने कई अहम खुलासे किए हैं।

आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा हैदर के ससुर मीर जान ने बताया कि सीमा सात तोला सोना लेकर पाकिस्तान से भागी हैं। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके बेटे (सीमा के पाकिस्तानी पति) ने सीमा को सात लाख रुपए भेजे थे, सीमा यह पैसा लेकर भारत आई हैं। सीमा के पास से तीन आधार कार्ड भी मिला है। एक आधार कार्ड सीमा का है और बाकी दो उसके पिता और पति का है। सीमा को जब पुलिस ने पकड़ा तब उसके पास से पांच स्मार्टफोन भी जब्त किए गए।

हालांकि सीमा का कहना है कि उसने सभी गहने गिरवी रखकर अपने पति को विदेश भेजा था। साथ ही सीमा ने बताया कि जो पैसे उसके पति ने भेजे थे उनसे उसने पाकिस्तान में एक घर खरीदा था। सचिन से प्यार होने के बाद जब सीमा ने भारत जाने का प्लान बनाया तब उसने यह घर बारह लाख रुपए में बेच दिया था। सीमा का दावा है कि इन्हीं पैसों का इस्तेमाल कर वह पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भारत आई।

सीमा अपने आशिक सचिन के साथ भारत में ही रहना चाहती है। सीमा ने बताया कि अगर उसे पाकिस्तान भेजा गया तो वहां उसके दोनों टांग काट दिए जाएंगे। इसके बाद उसके दोनों हाथ काटकर उसे मार डाला जाएगा। बता दें कि पबजी गेम खेलते-खेलती सीमा और सचिन को प्यार हो गया था। दोनों ने शादी करने से पहले नेपाल में मुलाकात भी की। सात दिन तक दोनों एक होटल में एक साथ रहे। सीमा ने बताया कि नेपाल में सचिन के साथ समय गुजारने के बाद हम दोनों (सचिन-सीमा) ने एक साथ रहने का फैसला किया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper