Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

77वें स्वतंत्रता दिवस पर सशस्त्र बलों के लिए 76 वीरता पुरस्कारों की घोषणा, इनमें 4 कीर्ति और 5 शौर्य चक्र शामिल

76 Gallantry Awards: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 76 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी। ये वीरता पुरस्कार केंद्रीय पुलिस बलों और सशस्त्र बलों के जवानों को दिए जाएंगे। इनमें 4 कीर्ति चक्र और 5 शौर्य चक्र शामिल हैं। इसके अलावा सेना मेडल, 52 सेना पदक, 3 नौसेना पदक और 4 वायुसेना पदक को भी मंजूरी दी गई है।

इनको मिलेगा मरणोपरांत सम्मान
रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार दिलीप कुमार दास, बबलू रांभा, राजकुमार यादव और संभा राॅय को मरणोपरांत सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। ये सभी केंद्रीय पुलिस बलों के कर्मी थे। इसके अलावा मेजर विकास भांभू, राजपुताना राइफल्स के विवेक सिंह तोमर और राष्ट्रीय राइफल्स के कुलभूषण मंटा, मेजर मुस्तफा बोहरा शामिल हैं।

केंद्रीय पुलिस बलों को मिलेंगे ये पदक
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने केंद्रीय पुलिस बलों के लिए 33 वीरता पदक दिए हैं। जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद और नक्सली इलाकों में चलाए जा रहे ऑपरेशनों में वीरता का प्रदर्शन करने वाले जवानों को 13 पदक दिए गए हैं। इसके अलावा राष्ट्रपति ने सेना के लिए 30 मेंशन-इन-डिस्पैच को भी मंजूरी दी है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------