अजब-गजबलाइफस्टाइल

8वीं क्लास के बच्चे ने मेले पर लिखा ऐसा निबंध, पढ़कर लोगों ने पीटा सिर, बोले- आगे…

नई दिल्ली। हिंदी में निबंध लिखना बहुत से बच्चों का शौक होता है, तो वहीं कुछ इससे कतराते हैं. वहीं कुछ ऐसी क्रिएटिविटी दिखा जाते हैं कि, टीचर भी भौचक्के रह जाएं. अंग्रेजी मीडियम के एक छात्र का हिंदी में लिखा एक ऐसा ही निबंध इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी क्रिएटिविटी देखकर आपका भी सिर चकरा जाएगा. मेले को लेकर बच्चे ने ऐसा ज्ञान दिया कि, लोग उसमें भविष्य का यूट्यूबर देख रहे हैं.

बच्चे के एग्जाम पेपर का स्क्रीनशॉट भूमिका राजपूत नाम की एक्स यूजर ने शेयर किया है, जो खुद को इस होनहार स्टूडेंट की टीचर बताती हैं. पोस्ट में भूमिका ने लिखा, ‘अंग्रेजी मीडियम बच्चों की हिंदी लाज़वाब होती है..’मेला पर निबंध’..यह भी हमारा ही छात्र है, कक्षा 8 का’. शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में बच्चे का ‘मेला’ पर लिखा निबंध पढ़ा जा सकता है, जिसमें उसने लिखा है, ‘मेला दिनों का आता है, एक बार आकर चला जाता है. मेले में बहुत सी दुकानें आती हैं, चाट, फुलकी, समोसा.. आप भी कभी मेले में गईं कमेंट करते बताएं…’

शेयर होने के कुछ समय बाद ये पोस्ट वायरल होने लगा और मेले पर लिखे इस मजेदार निबंध को पढ़कर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. साथ ही यूजर्स का कहना है कि, ये स्टूडेंट नहीं बल्कि सोशल मीडिया का स्टार लगता है. एक यूजर ने लिखा, ‘आगे जाकर पक्का यूट्यूबर बनेगा.’ दूसरे ने लिखा, ‘ऐसा कोई बच्चा नहीं लिख सकता, कोई सोशल मीडिया स्टार लगता है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------