Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

9th क्लास के स्टूडेंट को School में आया हार्ट अटैक, पढ़ते-पढ़ते हो गया बेहोश, सदमें में पूरा परिवार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक परिवार पर उस समय गमों का पहाड़ टूट पड़ा जब स्कूल से अचानक काॅल आया कि आपके बच्चे को क्लास में ही हार्ट अटैक आ गया। अलीगंज में स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) में 9वीं के छात्र आतिफ सिद्दीकी केमिस्ट्री की क्लास में अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। इस दौरान बच्चे को उठाकर टेबल पर लिटाया गया जहां उसे फ्सर्ट एड दी गई लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार न होते देख तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां भी डॉक्टरों की सारी मेंहनत पर पानी फिर गया। डाॅक्टर के सीपीआर देने के बावजूद बच्ची की पल्स नहीं चली। डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे को हार्टअटैक आया है, उसे सीपीआर भी दिया गया, फिर भी बचाया नहीं जा सका।

इस घटना को लेकर CMS के केमिस्ट्री के टीचर नवीन कुमार ने बताया कि क्लास में जब वे बच्चों को विशय के बारे समझा रहे थे तबी सेलफ स्टडी कर रहे आतिफ सिद्दीकी अपने बेस्क पर ही गिर गया। मैंने तुरंत उसे उठाकर टेबल पर लिटाया और स्कूल नर्स को बुलाया। जिसके बाद बच्चे को लारी मेडिकल सेंटर गए। वहां डॉक्टर ने देखा तो बच्चे की पल्स नहीं चल रही थी। इसके बाद बच्चे को लारी कॉर्डियोलाजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

सोक और सदमें छात्र के पिता अनवर सिद्दीकी ने बताया कि उनका बच्चा सीएमएस स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ता था। मेरे पास फोन आया कि आपका बेटा स्कूल में गिर गया है। यह सुनकर मैं अपने भाई फारुख के साथ तुरंत आरुषि मेडिकल सेंटर पहुंचे लेकिन उस समय तक उनका बेटा वहां नहीं पहुंचा करीब 5 मिनट बाद बेटे को लेकर स्कूल वाल पहुंचे वहीं डाॅक्टरों ने इलेक्ट्रिक शॉक भी दिए लेकिन रिकवरी नहीं हो पाई और उसे मृत घोषित कर दिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------