आज़ादी के अमृत महोत्सव में एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय की अनूठी पहल
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय ने देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर एक अनूठी जन-कल्याणकारी योजना की शुरुआत की है | सीएसआर के तहत शुरू की गयी इस योजना के तहत एनसीएल परिक्षेत्र के बीपीएल कार्ड धारी परिवारों से आने वाली पहली 75 गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क प्रसव किया जायेगा | चिकित्सालय में 15 अगस्त से यह योजना लागू हो चुकी है और अभी एक महिला का निःशुल्क इलाज इसी योजना के तहत किया गया है |
प्रसव के पश्चात शुरुआती दिनों में बच्चे की देख-रेख भी चिकित्सालय के सौजन्य से सीएसआर के तहत निःशुल्क की जा रही है | नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ विवेक खरे से पता चला है कि गर्भवती महिला के परिवारजन चिकित्सालय में भर्ती कराते समय पंजीकरण काउंटर के पास बीपीएल कार्ड दिखाकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं |
रक्तदान शिविर लगाकर मनाया अमृत महोत्सव का जश्न
हाल ही में नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन कर आज़ादी के अमृत महोत्सव का जश्न मनाया गया था | इस दौरान एनएससी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ विवेक खरे सहित 25 लोगों ने रक्तदान किया और इसके फ़ायदों से अवगत करवाते हुए सभी को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया | डॉ खरे ने बताया कि रक्तदान से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है और यह मुश्किल समय में किसी की जान बचाकर उसके परिवार को बिखरने से बचाता है |
गौरतलब है कि नेहरू शताब्दी चिकित्सालय को सिंगरौली परिक्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की जीवन रेखा के रूप में देखा जाता है जहां पर कर्मियों के अलावा आस-पास के लोगों को ओपीडी, चिकित्सीय परीक्षण व गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधा मिलती है | कोविड की लहर के दौरान चिकित्सालय ने बड़ी संख्या में लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और इसी समय यहाँ पर 2 ऑक्सीज़न संयन्त्रों की भी स्थापना की गयी थी |
रविंद्र केसरी की रिपोर्ट