करियरलाइफस्टाइल

इन पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 42 साल तक के कैंडिडेट्स कर सकते हैं आवेदन

 


आयुक्त स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, आंध्र प्रदेश (एपी) ने स्टाफ नर्स के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. शुरुआत में एक साल के लिए अनुबंध के आधार पर कुल 461 वैकेंसी उपलब्ध हैं. इसके लिए उम्मीदवारों के पास आवश्यक योग्यता होनी चाहिए. उम्मीदवारों को 05 दिसंबर 2022 को या उससे पहले ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा करना जरूरी है. वैकेंसी की संख्या अनंतिम है और विभाग की जरूरत के मुताबिक इनके बढ़ने या घटने की संभावना है. इस नोटिफिकेशन की मेरिट लिस्ट 31.08.2023 तक वैध है.

आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए 42 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन फीस की बात करें तो जनरल कैटेगरी के लिए 500 रुपये है. वहीं SC/ ST/ BC और दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए 300 रुपये है.

कैंडिडेट्स का सेलेक्शन इसके आधार पर किया जाएगा.
योग्यता परीक्षा या किसी अन्य समकक्ष योग्यता में सभी साल में प्राप्त नंबर – 75 फीसदी
पास प्रमाण पत्र में उल्लिखित अपेक्षित योग्यता प्राप्त करने के बाद सालाना एक नंबर – कुल 10 नंबर तक
उम्मीदवार आवेदन का प्रोफार्मा आधिकारिक वेबसाइट यानी http://cfw.ap.nic.in से 05 दिसंबर 2022 तक शाम 05:00 बजे तक डाउनलोड कर सकते हैं.

उक्त पदों के लिए भरे हुए आवेदन संबंधित क्षेत्र के रीजनल डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ सर्विस के ऑफिस में 06/12/2022 को या उससे पहले 05.00 बजे तक जमा किए जाने हैं.
नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://cfw.ap.nic.in/pdf/Staff%20Nurses%20Contract%20Recruitment%20Noti… है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------