टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की तस्वीरों ने मचाई खलबली! बुकिंग शुरू, मिलेंगे धांसू फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो INNOVA HYCROSS सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आएगी और इसमें डीजल इंजन देखने को नहीं मिलेगा। कंपनी INNOVA HYCROSS को रियर व्हील ड्राइव की जगह फ्रंट व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है।

Toyota Innova Hycross Images: लॉन्चिंग से पहले Innova की आधिकारिक तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिसमें पचा चलता है कि यह MPV कैसी दिखेगी। लॉन्च से पहले ही कंपनी पूरे भारत में चुनिंदा डीलरशिप ने इस MPV की बुकिंग करनी शुरू कर दी है।

Toyota Innova Hycross Images: ग्राहक टोयोटा की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पसंद की कार का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। नई Toyota Innova Hycross को 50,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर बुक किया जा सकता है।

Toyota Innova Hycross Images: Toyota Innova HyCross में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री व्यू कैमरा, 7 एयरबैग्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर,ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जैसे फीचर्स को जोड़ा जा सकता है।

Toyota Innova Hycross Images: रिपोर्ट्स के मुताबिक Toyota Innova Hycross की लंबाई 4.7 मीटर होगी जिसके साथ 2,850 MM का व्हीलबेस मिलेगा। नेक्स्ट जेनरेशन इनोवा में काफी पावरफुल और बेहतर इंजन देखने को मिल सकता है।

Toyota Innova Hycross Images: लुक की बात करें तो Toyota Innova Hycross में काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें कोरोला क्रॉस और वेलॉज जैसी कारों की झलक दिखेगी।

Toyota Innova Hycross Images: Innova Hycross में मौजूदा इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले बेहतर केबिन स्पेस और इंटीरियर के साथ ही कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी, जो कि ड्राइविंग और कंफर्ट से जुड़ी होंगी।

Toyota Innova Hycross Images: Toyota Innova HyCross के इंजन की बात करें तो अब तक सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें 4 सिलेंडर वाला 2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दे सकती है। इसके साथ ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर और माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का विकल्प दे सकती है।

Toyota Innova Hycross Images: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Innova Hycross सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आएगी और इसमें डीजल इंजन देखने को नहीं मिलेगा। कंपनी Innova Hycross को रियर व्हील ड्राइव की जगह फ्रंट व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है।

Toyota Innova Hycross Images: संभावित कीमत की बात करें तो Toyota Innova HyCross को 20 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। टोयोटा नई Innova Hycross को कुल सात मोनो-टोन कलर शेड्स में पेश करेगी। ऑफर पर कोई ड्यूल-टोन पेंट स्कीम नहीं होगी।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper