अब बिना राशन कार्ड के भी उठा सकेंगे मुफ्त राशन का लाभ, जानिए क्या है सरकार की स्कीम
नई दिल्ली. अगर आप सरकारी राशन की दुकान से मुफ्त राशन की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। ऐसे में यह खबर खास आपके लिए है। अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक खास स्कीम को लॉन्च किया है। इस स्कीम के अंतर्गत उत्तर प्रदश सरकार ने फैमिली आईडी को लॉन्च किया है। ऐसे में लाभार्थी को राशन लेने के लिए अब राशन कार्ड की जरूरत नहीं होगी।
वह फैमिली आईडी के जरिए ही राशन सुविधा का लाभ उठा सकेगा। अब परिवार को एक पहचान के आधार पर सभी सुविधाएं मिल जाएंगी। ऐसे में अगर आपका राशन कार्ड कहीं से फट गया है या फिर गुम हो गया है। इस स्थिति में आपको नया राशन कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं है। आपका काम फैमिली आईडी से हो जाएगा। फैमिली आईडी योजना को अभी उत्तर प्रदेश में ही लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –
अपनी जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको फॉर्म सबमिट कर देना है। इस प्रोसेस को करने के बाद आपका आई़डी नंबर जनरेट हो जाएगा। इस नंबर को आपको अपने पास संभाल कर रखना है।
इसके बाद इस नंबर के जरिए आप राशन दुकान से मुफ्त या सस्ते राशन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। फैमिली आईडी आपके परिवार की विशिष्ट पहचान को प्रदर्शित करने का काम करेगी।
फैमिली आईडी के जरिए आप मुफ्त राशन का लाभ लेने के अलावा जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र या आय प्रमाणपत्र के लिए भी आवेदन कर सकेंगे। यह आईडी कुल 12 अंकों की होगी