बिजनेसलाइफस्टाइल

LIC का ये प्‍लान सब पॉलिसी को करता है फेल! निवेशक हर महीने उठाते हैं 20 हजार रुपये

नई दिल्ली. हर कोई अपने और अपने परिवार के लिए तरह-तरह की बीमा पॉलिसी कराता है. ऐसे में आप भी LIC का प्‍लान खरीद चुके होंगे या कभी न कभी खरीदेंगे, तो ऐसे में आपको LIC का सबसे बेस्‍ट प्‍लान जरूर जान लेना चाहिए. इस पॉलसी का सबसे अच्‍छा फीचर यह है कि इसमें आपको हर महीने पैसे मिलते हैं. मार्केट में ऐसी पॉलिसी बहुत ही कम होती है. जिसमें हर महीने रिटर्न मिलता हो. अगर आप प्राइवेट नौकरी में हैं या व्‍यापार करते हैं तो आपको ऐसी पॉलिसी के बारे में प्‍लान करना चाहिए क्‍योंकि ऐसा करने से आपके पास हर महीने कुछ पेमेंट आता रहेगा. कभी इमरजेंसी सिचुएशन में आपको पैसे की जरूरत होगी तो आपको निश्चित रकम मिलती र‍हेगी.

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC दशकों से लोगों को पॉलिसी बेच रही है. ऐसे में भारतीय लोगों को सबसे ज्‍यादा भरोसा इसी कंपनी पर भी है. इसके ढेर सार प्‍लान आते हैं. ऐसे में आपको अपनी जरूरत के मुताबिक प्‍लान खरीदना चाहिए, तो चलिए जानते हैं इस प्‍लान के बारे में. जिससे आपको हर महीने 20 हजार रुपये मिल सके. LIC की इस पॉलिसी का नाम जीवन रक्षक पॉलिसी है. इसमें आपको सिर्फ एक बार ही पेमेंट जमा करना होता है और उसके बाद निवेशक को हर माह पेंशन की गारंटी दी जाती है.

मान लीजिए किसी शख्‍स की उम्र 75 वर्ष है और वह यह प्‍लान खरीदना चाहता है तो उन्‍हें 40 लाख 72 हजार रुपये का निवेश करना होगा. इसके बाद LIC की तरफ से उन्‍हें हर माह 20 हजार रुपये की पेंशन मिलती रहेगी. वहीं अगर कोई 6 लाख 10 हजार 800 रुपये का निवेश करता है तो उन्‍हें 6 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलता है और उन्‍हें हर साल 76 हजार 650 रुपये की पेंशन दी जाती है. इस पेंशन को आप महीने के आधार पर प्राप्‍त करना चाहते हैं तो आपको 6 हजार रुपये मिलेंगे.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------