बिजनेसलाइफस्टाइल

आरबीआई का देश की इस फाइनेंस कंपनी के ख‍िलाफ बड़ा कदम, इन आरोपों के बाद रद्द क‍िया रज‍िस्‍ट्रेशन, जाने पूरा मामला

नई दिल्ली। र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया की तरफ से बैंकों पर अन‍ियम‍ितता के आरोप लगने के बाद कई बार कार्रवाई की गई. अब आरबीआई ने सख्‍त कदम उठाते हुए राइनो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड का रज‍िस्‍ट्रेशन रद्द कर द‍िया है. रिजर्व बैंक ने अनियमित कर्ज गतिविधियों को लेकर फाइनेंस कंपनी का रज‍िस्‍ट्रेशन कैंसल क‍िया है.

आरबीआई की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया क‍ि आउटसोर्सिंग और अन्य पक्ष के ऐप के जर‍िये डिजिटल लोन के परिचालन में उचित व्यवहार संहिता संबंधी भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के कारण राइनो फाइनेंस प्राइवेट लिम‍िटेड के रज‍िस्‍ट्रेशन को रद्द कर दिया गया. आरबीआई की तरफ से कहा गया क‍ि ये ऐसी गतिविधियां हैं, ज‍िन्‍हें लोगों के ल‍िए नुकसानदायक माना गया है.

आरबीआई ने कहा, ‘कंपनी ज्‍यादा ब्याज वसूलने से संबंधित वर्तमान नियमों का भी अनुपालन नहीं कर रही थी और लोन वसूली को लेकर ग्राहकों के साथ अनुचित व्यवहार कर रही थी.’ कंपनी से जुड़ी सर्व‍िस प्रोवाइडर / मोबाइल ऐप में हेलो लोन, क्रेडिटहब, कोको कैश, फ्लैश लोन, ब्रिज लोन, क्रेजी बी और रुपी बस शामिल हैं. केंद्रीय बैंक ने कहा कि पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द होने से कंपनी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान का कामकाज नहीं करेगी.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------