विदेश

इस मकान के पास आते ही अचानक बेकाबू क्यों हो जाती हैं कारें? अब तक 17 हादसे

एक शख्स को कार एक्सीडेंट की वजह से अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. उसकी किस्मत इतनी खराब थी कि अक्सर उसके मकान को कोई ना कोई कार आकर टक्कर मार देती. उसके मकान को एक दो नहीं बल्कि पूरे 17 बार अलग-अलग कारों ने नुकसान पहुंचाया.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स का नाम जूनियस मेर्रीवेदर है. वो अमेरिका के रहने वाले हैं. उनका घर सड़क के किनारे पर ही स्थित था. बदकिस्मती से उनके साथ कार हादसा बार-बार होने लगा. जिसकी वजह से उन्हें मकान छोड़ने के लिए बाध्य होना पड़ा.

पिछले एक दशक के दौरान अलग-अलग 17 कारें उनके मकान से टकराई थीं. इन हादसों के चलते कभी उनके घर की दीवार क्षतिग्रस्त हुई तो कभी बाउंड्री वॉल. एक बार तो गार्डन एरिया की रेलिंग तोड़ते तेज रफ्तार एक कार बरामदे तक घुस आई. ऐसी घटनाएं जूनियस के साथ लगातार होती रहीं.

जूनियस कहते हैं- कारें बार-बार मेरे मकान में घुस आती हैं. ऐसा अब तक 17 बार हो चुका है. लेकिन अब और नहीं. मैं ये घर छोड़ रहा हूं. हालांकि, मैं वहां आगे भी रहना चाहता था. लेकिन मजबूरी में ऐसा करना पड़ रहा है.

बकौल जूनियस- मेरी बीमा कंपनी ने घर को रिपेयर कराने में सैकड़ों हजारों डॉलर खर्च किए हैं. उन्हें एक और बार मरम्मत करानी पड़ सकती है. इसीलिए घर को किराये पर उठाकर दूसरी जगह शिफ्ट हो जाना ठीक रहेगा.

जूनियस के अनुसार, उनका घर सड़क के कनारे पर बना है. ठीक उसी जगह एक मोड़ भी है, जो बार-बार दुर्घटनाओं का कारण बनता है. उन्होंने इसके लिए प्रशासन को सूचित किया है. लेकिन ना तो वहां ब्रेकर बनाए गए हैं और ना ही कोई ट्रैफिक चेतावनी. हालांकि, जूनियस ने खुद से अपने घर के बाउंड्री वॉल को ऊंचा किया है, ताकि एक्सीडेंट से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------